AUS vs IND: टीम इंडिया को खलेगी इस गेंदबाज की कमी ,Ajinkya Rahane ने लिया नाम
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया है। रहाणे ने यह भी बताया है कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को किस गेंदबाज की कमी खलेगी।रहाणे का मानना है कि टीम इंडिया को तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का कमी खलेगी।
AUS vs IND: विराट की गैरमौजूदगी का ये तीन भारतीय खिलाड़ी उठा सकते हैं फायदा
ईशांत शर्मा चोट के चलते भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि विराट कोहली ने पितृत्व अवकाश लिया है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत लौट आएंगे। ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगा।
सीरीज के आगाज से पहले बात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, हमारे पास मजबूत आक्रमण है लेकिन हमें ईशांत की कमी खलेगी क्योंकि वो टीम में सबसे सीनियर तेज गेंदबाज हैं ।वैसे अजिंक्य रहाणे को इसबा त का भी भरोसा है कि ईशांत शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी उमेश यादव और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज भी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के दौरान ईशांत शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा था। ईशांत शर्मा लीग में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन चोट की वजह से वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ईशांत शर्मा की फिटनेस पर काम करने के लिए उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी रखा गया ,लेकिन अब तक वह अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं।ईशांत शर्मा के पास काफी अनुभव है और ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर भी वह खेले हैं और अगर ऐसा गेंदबाज भारतीय टीम के साथ होता तो जरूर ही फायदा मिलता ।

