AUS VS IND:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती टीम इंडिया तो बना देगी ये रिकॉर्ड
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 17 दिसंबर से आमने-सामने होंगी। इस बार भी अगर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतती है तो वह इतिहास रचने का काम करेगी।
भारतीय टीम के पास इस बार पहली बार मौका होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट सीरीज जीत ले। बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्ट सीरीज में लगातार हरा चुका है । ऐसे में अगर इस बार भी टीम इंडिया कंगारूटीम को मात देने में कामयाब रहती है तो रिकॉर्ड बना देगी । गौर करने वाली बात है कि टीम इँडिया ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया कोउ सी के घर में 2-1 से मात दी थी ।
Aus vs IND:पहले टेस्ट मैच के लिए Ricky Ponting ने चुनी कंगारू टीम की प्लेइँग XI
भारत की कंगारू सरजमीं पर यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। इसी के साथ विराट कोहली पहले एशियाई कप्तान बने थे कि जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उसके घर में जाकर टेस्ट सीरीज जीती । आपको बता दें कि 1947-48 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गई थी जब कंगारू टीम ने जीत हासिल की थी तब से लेकर अबतक 26 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है।
AUS vs IND: टीम इंडिया को खलेगी इस गेंदबाज की कमी ,Ajinkya Rahane ने लिया नाम
इन टेस्ट सीरीज में से 12 में ऑस्ट्रेलिया में और 9 में भारत ने जीत हासिल की है जबकि 5 टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही हैं। वहीं बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं इनमें से 28 भारत ने तो वहीं 42 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं 27टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहे ,जबकि एक टाई हुआ था। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही विश्व क्रिकेट के खतरनाक टीमें हैं जिनके बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती है।

