Samachar Nama
×

AUS VS IND: कंगारू धरती पर टीम इंडिया का दिखा फ्लॉप शो, पहले टी 20 में चार रन से हारी

जयपुर.भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को चार रन से हार का सामना करना पडा। इसके साथ ही भारतीय टीम तीन मैचों की इस सीरीज में 1—0 से पिछड चुकी है। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का
AUS VS IND: कंगारू धरती पर  टीम इंडिया का दिखा फ्लॉप शो, पहले टी 20 में चार रन से हारी

जयपुर.भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को चार रन से हार का सामना करना पडा। इसके साथ ही भारतीय टीम तीन मैचों की इस सीरीज में 1—0 से पिछड चुकी है। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन मैच में बारिश ने खलल डाल दिया। इसके बाद यह मैच 17 ओवर का किया गया। आॅस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाए। लेकिन डेकवर्थ डकवर्थ लुईस के आधार पर भारतीय टीम को 174 रन का लक्ष्य मिला।

Image result for ind vs aus odi

आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया की शुरूआत खास नहीं रही और हिटमैन रोहित शर्मा जल्दी चलते बने। इसके बाद केएल राहुल भी जल्दी ही आउट हो गए। हालांकि कोहली से एक बार फिर से उम्मीद थी। लेकिन इस मैच में कोहली कुछ नहीं कर सके और आउट हो गए।

AUS VS IND: कंगारू धरती पर  टीम इंडिया का दिखा फ्लॉप शो, पहले टी 20 में चार रन से हारी
लेकिन एक छोर पर शिखर धवन ने ताबडतोर रन बनाना जारी रखा। धवन ने 42 बॉलों पर 76 रन की पारी खेली। इसके बाद अंत में कार्तिक और पंत ने ताबडतोड पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।


इससे पहले आॅस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 46 तो क्रिस लिन ने 37 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया 16.1 ओवर्स के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 153 रन बना चुका था तभी बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। बाद में मैच 17 ओवर्स का किया गया। महज 5 गेंदें और फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म हुई। मार्केस स्टोनिस 33 रन और बेन मैक्टरमॉट 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

Image result for ind vs aus odi

हालांकि मैच में विराट कोहली और खलील अहमद का कैच टपकाना महंगा पड गया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने दो विकेट और खलील अहमद और बुमराह ने एक—एक विकेट अपने नाम किया। इसके साथ ही क्रुणाल पांडया सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए है। पांडया ने 55 रन दिए।

Share this story