Samachar Nama
×

Aus vs Ind : कोरोना वायस के चलते इतनी सख्ती के साथ ब्रिस्बेन में कैद हुई टीम इंडिया

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया को ब्रिस्बेन में गाबा मैदान के नजदीक एक अलीशान होटल में ठहराया गया है। पर कोरोना के चलते खिलाड़ियों पर सख्ती है। ख़बरों की माने तो टीम इंडिया ने फाइव स्टार होटल को लेकर नाराजगी जाहिर की है जो मैच स्थल से चार किलोमीटर दूर है। Aus vs Ind :
Aus vs Ind : कोरोना  वायस के चलते इतनी सख्ती के साथ ब्रिस्बेन में कैद हुई टीम  इंडिया

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया को ब्रिस्बेन में गाबा मैदान के नजदीक एक अलीशान होटल में ठहराया गया है। पर कोरोना के चलते खिलाड़ियों पर सख्ती है। ख़बरों की माने तो टीम इंडिया ने फाइव स्टार होटल को लेकर नाराजगी जाहिर की है जो मैच स्थल से चार किलोमीटर दूर है।

Aus vs Ind : Ravindra Jadeja ने ऑस्ट्रेलिया में ही कराई सर्जरी , वापसी को लेकर कही बड़ी बात

Aus vs Ind : कोरोना  वायस के चलते इतनी सख्ती के साथ ब्रिस्बेन में कैद हुई टीम  इंडिया खिलाड़ियों ने होटल के कमरों को शानदार तो बताया है लेकिन कमरो मैं कैद रहने को जेल जैसा बताया है।भारतीय टीम के एक सदस्य ने होटल के बारे में बताते हुए कहा है कि , हमें अपने कमरों में बंद कर दिया गया है। हमें अपने बिस्तर खुद ही करने हैं और साथ ही अपने टॉयलेट की सफाई भी खुद ही करनी है। हमें मजिल पर ही खाना दिया जाएगा ।

मैदान से दूर भारतीय कप्तान Virat Kohli को लगा बड़ा झटका, फैंस भी हो जाएंगे दुखी

Aus vs Ind : कोरोना  वायस के चलते इतनी सख्ती के साथ ब्रिस्बेन में कैद हुई टीम  इंडिया हमें जो फ्लोर दिया गया है उससे बाहर नहीं जा सकते हैं।रिपोर्ट की माने तो मेहमान टीम के सदस्यों ने यह भी खुलासा किया है कि पूरा होटल खाली है। लेकिन खिलाड़ियों को स्वमिंग पूल और जिम सहित किसी भी सुविधा का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। होटल के सभी कैफे और रेस्तरा भी बंद हैं।

AUS vs IND: गाबा में एक बार फिर खेलने के लिए तैयार हैं वीरेंद्र सहवाग, जानिए आखिर क्यों

Aus vs Ind : कोरोना  वायस के चलते इतनी सख्ती के साथ ब्रिस्बेन में कैद हुई टीम  इंडिया गौरतलब है कि पहले भारतीय टीम ब्रिस्बेन में आकर टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार नहीं थी। क्योंकि वह सख्त क्वारंटाइन से बचना चाहती थी। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई की बातचीत के बाद टीम इंडिया ब्रिस्बेन में टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी है। आखिरी मैच के तहत भी जबरदस्त भिड़ंत होगी।Aus vs Ind : कोरोना  वायस के चलते इतनी सख्ती के साथ ब्रिस्बेन में कैद हुई टीम  इंडिया

Share this story