AUS vs IND: पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, देखें यहां
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच डे – नाइट टेस्ट के रूप में एडिलेड के ओवल मैदान पर 17 दिसंबर से खेला जाएगा। मैच के एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया पहुंचे Rohit Sharma, अब चुनौतीपूर्ण होगा क्वारंटाइन पीरियड
भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी । टीम में ओपनिंग जोड़ी के रूप में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को रखा गया है। वहीं विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत पर रिद्धिमान साहा को तरजीह दी गई है। प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत , मोहम्मद शमी और उमेश यादव को मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में जगह दी गई है।
इस टीम के साथ क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे Suresh Raina,खुद किया ऐलान
वहीं टीम में हनुमा विहारी को भी मौका दिया गया है जिन्होंने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक जड़ा था। बतौर स्पिनर आर अश्विन भी टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया को इस प्लेइंग इलवेन को देखकर हर कोई चौंका है क्योंकि पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में खराब फॉर्म में हैं और अभ्यास मैच में भी बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सके थे, ऐसे में उनका मौका देना कितना सही है कुछ कहा नहीं जा सकता है।
AUS vs IND: Jasprit Bumrah को लेकर चिंता में है यह कंगारू दिग्गज, जानिए आखिर क्यों
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहले ही टेस्ट मैच में जीत के इरादे से होगी। इसलिए माना जा रहा है खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया अगर सीरीज के पहले ही मैच को जीत लेती है तो वह कंगारू टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने में भी कामयाब हो सकती है।
AUS VS IND:एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नए अंदाज में किया ड्रिल सेशन,देखें Video

भारतीय एकादश: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्निन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
UPDATE
: Here’s #TeamIndia’s playing XI for the first Border-Gavaskar Test against Australia starting tomorrow in Adelaide. #AUSvIND pic.twitter.com/WbVRWrhqwi
— BCCI (@BCCI) December 16, 2020


: Here’s