AUS VS IND: Rohit Sharma का बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तहत रोहित शर्मा ने बड़ा कारनामा किया है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्कों का अद्भुत रिकॉर्ड बना डाला ।रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के 16 वें ओवर में नाथन लियोन की गेंद पर पारी का जैसे ही पहला छक्का जड़ा वैसे ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
AUS vs IND:क्वींसलैंड सरकार के इस कदम के बाद ब्रिस्बेन टेस्ट पर मंडराया संकट
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्कों का शतक पूरा किया है । रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया है। हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा विश्व के इकलौते ऐसे खिलाडी़ हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे किए हैं।
AUS VS IND: जडेजा ने शानदार डायरेक्ट थ्रो से स्टीव स्मिथ को दिखाई पवेलियन की राह, देखें VIDEO
किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे आगे हैं ।उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 130 छक्के जडे हैं । क्रिस गेल और रोहित शर्मा ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक टीम केखिलाफ 100 या इससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट , वनडे और टी 20 प्रारूप के तहत रोहित शर्मा ने यह कारनामा किया है।
IPL 2021:नीलामी की तारीख को लेकर आया बड़ा अपडेट, ये है सभी टीमों का बैलेंस पर्स
बता दें कि रोहित शर्मा सिडनी में मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौर पर अपना पहला ही मैच खेल रहे हैं। बता दें कि रोहित ने हाल ही चोट के बाद वापसी की। अब सिडनी टेस्ट मैच के तहत रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद रहने वाली है।पिछले मैच को जीतकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बराबरी की थी और ऐसे टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होंगी।

