AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का लगाते हुए Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, करेंगे यह कारनामा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। चोट से वापसी करने के बाद रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Sourav Ganguly की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब तक अस्पताल से हो सकते हैं डिस्चार्ज
माना जा रहा है कि सबकुछ सही रहा तो रोहित शर्मा सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का भी पूरा मौका रहने वाला है। बता दें कि हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा छक्के लगाने के मामले में इस वक्त अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत तीसरे नंबर पर हैं
AUS vs IND : इस कंगारू दिग्गज ने Ashwin को बताया स्मार्ट क्रिकेटर, तारीफ में कही बड़ी बात
और उनके नाम कुल 423 छक्के दर्ज हैं तो वहीं वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं , उन्होंने कुल 99 छक्के लगाए हैं और एक छक्का लगाते ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे।
AUS vs IND: Rohit Sharma समेत 5 भारतीय खिलाड़ी इस शर्त के साथ अभ्यास सत्र में हो सकते हैं शामिल
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सौ छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।वहीं अगर गौर किया जाए तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। रोहित ने टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अब तक6 पारियों में कुल 20 छक्के लगाए हैं जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने 18 पारियों में कुल 17 छक्के जड़े हैं। जडेजा के बल्ले से 12 पारियों में 10 छक्के निकले हैं। मानकर चला जा रहा है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचने से अब चूकने वाले नहीं ।

