AUS VS IND: Rishabh Pant ने वो कर दिखाया जो विराट-सचिन भी नहीं कर सके , खास क्लब में हुए शामिल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी के तहत बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने एक ऐसा कारनामा किया है जो विराट -सचिन जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर सके।
LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के तहत इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके
ऋषभ पंत ने भारतीय पारी में 40 गेंदों में 29 रन बनाए और कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 5 वें विकेट के लिए 57 रनों की अहम साझेदारी भी की । बता दें कि पंत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली आठ पारियों के तहत लगातार 25 प्लस का स्कोर बनाते हुए वॉली हेमंड, विविलियन रिचर्ड्स और रुसी सुरती के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर डाली है ।
AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में Rishabh Pant बने धोनी, नजर आया ये खास अंदाज
गौर किया जाए तो कंगारू धरती पर ऋषभ पंत ने अपनी पिछले आठ पारियों में क्रमश: 25, 28, 36, 30, 39, 33, 159* और 29 रन बनाए हैं। एक तरह से ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रिकॉर्ड है। वहीं ऋषभ पंत अब तक ऑस्ट्रेलिया में 8 पारियों में 54 के औसत से 379 रन बना चुके हैं। इस दौरान एक शतक भी उनके बल्ले से यहां निकला।
AUS VS IND: विराट की गैरमौजूदगी में Ajinkya Rahane की शानदार कप्तानी, कंगारुओं को टेकने पड़े घुटने
बता दें कि सीरीज के दूसरे मैच के तहत रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया । पंत के पास टीम में अपनी जगह स्थाई करने का अच्छा मौका है। बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत ने पहले गेंदबाजों के साथ प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 195 रनों पर समेटा। वहीं इसके जवाब में 326 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार 112 रनों की पारी खेली और टीम को अहम बढ़त दिलाने में योगदान दिया।

