Aus vs IND:पहले टेस्ट मैच के लिए Ricky Ponting ने चुनी कंगारू टीम की प्लेइँग XI
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज डे नाइट टेस्ट मैच से होगा जो 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज है।
AUS vs IND: टीम इंडिया को खलेगी इस गेंदबाज की कमी ,Ajinkya Rahane ने लिया नाम
इन सब बातों के बीच पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी फेवरिट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है जो भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बेस्ट टीम साबित हो सकती है। बता दें कि रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं और वह जानते हैं कि भारत के खिलाफ कैसी टीम चुनी जानी चाहिए।
AUS vs IND: विराट की गैरमौजूदगी का ये तीन भारतीय खिलाड़ी उठा सकते हैं फायदा
पोंटिंग ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में जो बर्न्स को रखा है। चोट के चलते पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर नहीं खेलेंगे और ऐसे में दूसरे ओपनर के तौर पर उन्होंने मैथ्यू वेड का नाम सुझाया है। पोंटिंग ने अपनी टीम में मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने को जगह दी है।
इसके अलावा पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाजों की जगह दी और नाथन लियोन को बतौर स्पिन अपनी टीम में लिया । रिकी पोंटिंग की प्लेइंग इलेवन तो संतुलित नजर आती है लेकिन कप्तान टिम पेन पहले टेस्ट मैच में कैसी प्लेइंग इलेवन उतारते हैं यह देखना दिचस्प रहने वाला है।
भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार भी जीत चुनौतीपूर्ण रहने वाली है क्योंकि कंगारू टीम के खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही पहले टेस्ट मैच में जीत के इरादे से उतरेंगी।
रिकी पोंटिंग ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की फेवरिट प्लेइँग XI-मैथ्यू वेड, जो बर्न्स, मार्नस लाबूशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, नाथन लियोन।

