Aus vs Ind: चोट के बावजूद टीम इंडिया को जीत दिलाने मैदान में उतर सकते हैं Ravindra Jadeja!
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए रविंद्र जडेजा अब टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए चौथी पारी के तहत भी उतर सकते हैं।
भारतीय क्रिकेटर्स को BCCI ने नए साल का दिया शानदार तोहफा
दरअसल मुकाबले में सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविंद्र जडेजा ग्लव्स और पैड पहनकर तैयार होते नजर आए हैं और ऐसे में माना जा रहा है कि जडेजा चोट के बावजूद भी जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं। जडेजा को लेकर बीते दिन ऐसी ख़बरें रही हैं कि सिडनी टेस्ट में अगर जरूरत पड़ती है तो वह दर्द निवारक इंजेक्शन लगाकार बल्लेबाजी करेंगे।
Birthday special: द वॉल कहे जाने वाले Rahul Dravid के नाम दर्ज हैं कई खास रिकॉर्ड
बता दें कि रविंद्र जडेजा पहली पारी में मिचेल स्टार्क की गेंद से चोटिल हुए थे और इसके बाद वह फील्डिंग करने भी नहीं उतर सके।बता दें कि सिडनी टेस्ट में कंगारू टीम ने भारत को जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य दिया है । खेल के पांचवें दिन ख़बर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 290 रन था ।
AUS vs IND:सिडनी टेस्ट में Rishabh Pant का धमाकेदार प्रदर्शन, खेली ताबड़तोड़ 97 रन की पारी
टीम इंडिया को जीत से 170 रन दूर रही है। भारत के लिए क्रीज पर हनुमा विहारी और अश्विन खेल रहे थे।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 बराबरी पर है।ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें अब पूरी तरह बढ़त हासिल करने पर रहने वाली हैं। भारत के टॉप और मध्यक्रम के बल्लेबाजों अच्छा प्रदर्शन किया जिनके दम पर टीम इंडिया के जीत के करीब पहुंची है।अब निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी अपना योगदान देना होगा।

