Samachar Nama
×

AUS VS IND: रनमशीन कोहली ने इस खास अंदाज में की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया के अब छूटेंगे पसीने

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से टी 20 सीरीज खेली जानी है । पर सीरीज के मुकाबले से पहले कोहली ने अपने आपको खास तरह से तैयार किया है। बता दें की तीन टी 20 मैचों की सीरीज़ का पहला मैच ब्रिसेबन के गाबा मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1.20
AUS VS IND: रनमशीन कोहली ने इस खास अंदाज में की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया के अब छूटेंगे पसीने

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से टी 20 सीरीज खेली जानी है । पर सीरीज के मुकाबले से पहले कोहली ने अपने आपको खास तरह से तैयार किया है। बता दें की तीन टी 20 मैचों की सीरीज़ का पहला मैच ब्रिसेबन के गाबा मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1.20 से खेल जाएगा । AUS VS IND: रनमशीन कोहली ने इस खास अंदाज में की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया के अब छूटेंगे पसीने

लेकिन इस मैच से कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट को पार करने के लिए खास तैयारी की। कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को अभ्यार के सत्र के दौरान अपने स्वभाव के विपरित बड़े शॉट्स खेलने का भी अभ्यास किया है। वैसे तो विराट कोहली ग्राउंड शाट्स लगाने में ही स्वभाव रखते हैं पर उन्होंने ब्रिसबेन में खेले जाने वाले टी 20 मैच से पहले अभ्यास सत्र में हवाई शॉट लगाने का भी अभ्यास किया।

AUS VS IND: रनमशीन कोहली ने इस खास अंदाज में की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया के अब छूटेंगे पसीने  वैसे देख गया है कि कोहली बहुत ही कम ही हवाई शॉट लगाते हैं। ऐसा नहीं है कि विराट बड़े शॉट्स नहीं लगा सकते । वो हवाई शॉट्स खेलते हैं लेकिन केवल तब जब वो स्थिति की मांग हो। विराट ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि हवाई शॉट्स खेलना कम पसंद करते हैं क्योंकि जब वो ग्राउंड शॉट खेलकर ही रन बना सकते हैं

AUS VS IND: रनमशीन कोहली ने इस खास अंदाज में की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया के अब छूटेंगे पसीने

तो फिर शॉट खेलने का रिस्क क्यों उठाए हैं ।वैसे गौर किया जाए तो कोहली ने बड़े शॉट्स की तैयारी इसलिए की है क्योंकि भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के मैदान ज्यादा बड़े होते हैं तो ऐसे में वहां क्षेत्र रक्षक दूर होते हैं इसी का फायदा उठाने के लिए कोहली ने बड़े शॉट्स का अभ्यास किया है वो बीच गेम का फायदा उठाते हुए हवाई शॉट लगाकर दौड़कर ज्यादा रन बटोर सकते हैं ।

 

Share this story