Samachar Nama
×

AUS vs IND Pink ball test: कंगारू टीम के इस रिकॉर्ड की वजह टीम इंडिया पर मंडराएगा हार का संकट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया गुरूवार से भिड़ंने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच डे – नाइट टेस्ट के रूप में एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा ।मैच से पहले कंगारू टीम का एक रिकॉर्ड टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ाने का काम
AUS vs IND  Pink ball test: कंगारू टीम के इस रिकॉर्ड  की वजह  टीम इंडिया पर मंडराएगा हार का संकट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया गुरूवार से भिड़ंने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच डे – नाइट टेस्ट के रूप में एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा ।मैच से पहले कंगारू टीम का एक रिकॉर्ड टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ाने का काम करता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम का डे-नाइट टेस्ट मैच के तहत सफल रिकॉर्ड है ।

AUS vs IND,Pink ball Test : कप्तान विराट कोहली ने लिए गलत फैसले, टीम इंडिया पर मंडराया हार संकट

AUS vs IND  Pink ball test: कंगारू टीम के इस रिकॉर्ड  की वजह  टीम इंडिया पर मंडराएगा हार का संकट ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल से 100 प्रतिशत मैच जीतने वाली टीम है। कंगारू टीम ने अब तक 7 डे – नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से वह सातों में विजयी रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इन खेले गए सात मैचों में से 2 न्यूजीलैंड के खिलाफ, दो पाकिस्तान के खिलाफ, और एक-एक मैच द. अफ्रीका, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेल चुकी है। भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है।

AUS vs IND: टीम इंडिया की प्लेइंग XI की ये तीन बातें हर किसी को करती हैं हैरान, जानिए आप भी

AUS vs IND  Pink ball test: कंगारू टीम के इस रिकॉर्ड  की वजह  टीम इंडिया पर मंडराएगा हार का संकट वैसे भी भारतीय टीम ने अब तक सिर्फ एक डे-नाइट टेस्ट मैच ही खेला है । भारत ने पिछले साल ही बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे – नाइट टेस्ट मैच खेला था जिसमें उसे जीत मिली थी । पर कंगारूओं खिलाड़ियों की तरह ही भारतीय खिलाड़ियों के पास पिंक बॉल से खेलने का अनुभव नहीं हैं।

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Day-Night Test,जानिए पिच और मौसम का हाल

AUS vs IND  Pink ball test: कंगारू टीम के इस रिकॉर्ड  की वजह  टीम इंडिया पर मंडराएगा हार का संकट देखने वाली बात रहती है कि सीरीज के पहले ही मैच में कौन किस पर भारी पड़ता है। वैसे तो हेड टू हेड आंकड़ों में भी ऑस्ट्रेलिया अब तक भारत पर हावी रही है। दोनों टीमें का टेस्ट क्रिकेट में 98 बार आमना- सामना हुआ है। जिसमें से 42 में ऑस्ट्रेलिया और 28 में भारत विजयी रहा है। साथ ही 27 मैच ड्रॉ रहा है और एक मैच टाई रहा। AUS vs IND  Pink ball test: कंगारू टीम के इस रिकॉर्ड  की वजह  टीम इंडिया पर मंडराएगा हार का संकट

Share this story