Samachar Nama
×

AUS vs IND : जानिए क्यों Mayank Agarwal की जगह KL Rahul से कराई जानी चाहिए ओपनिंग

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की रणनीति पूरी तरह फ्लॉप रही है। वनडे सीरीज के दो मैचों में भारतीय टीम हार चुकी है । आखिरी मैच में अब उसकी साख दांव पर है। मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मयंक अग्रवाल की जगह ओपनिंग केएल राहुल से कराई
AUS vs IND :  जानिए  क्यों Mayank Agarwal की जगह KL Rahul से कराई जानी चाहिए ओपनिंग

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की रणनीति पूरी तरह फ्लॉप रही है। वनडे सीरीज के दो मैचों में भारतीय टीम हार चुकी है । आखिरी मैच में अब उसकी साख दांव पर है। मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मयंक अग्रवाल की जगह ओपनिंग केएल राहुल से कराई जानी चाहिए।

AUS VS IND; माइकल वॉन ने बताया, आखिर कैसे यंग जनरेशन पर अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं Virat Kohli

AUS vs IND :  जानिए  क्यों Mayank Agarwal की जगह KL Rahul से कराई जानी चाहिए ओपनिंग बता दें कि सीरीज के हुए मैचों में शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी जो सफल नहीं रही है और ऐसे में अब बदलाव की गुंजाइश है। शिखर धवन तो टीम के लिए बतौर ओपनर फिट हैं ही,बस मयंक अग्रवाल की जगह केएल राहुल को मौका देना चाहिए। अगर ऐसा किया जाता  है तो भारतीय टीम को फायदा हो सकता है।

Rohit Sharma को लेकर विवाद, मुद्दा सुलझाने के लिए BCCI ने किया ये काम

AUS vs IND :  जानिए  क्यों Mayank Agarwal की जगह KL Rahul से कराई जानी चाहिए ओपनिंग मयंक अग्रवाल के खराब प्रदर्शन से टीम का टॉप ऑर्डर कमजोर हो जाता है और इससे मजबूत शुरुआत भी नहीं मिल पाती है और इसे मध्यक्रम भी दबाव में आ जाता है। मौजूदा भारतीय टीम में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज हिस्सा हैं, पर अगर उन्हें ओपनिंग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह खुद को साबित कर सकते हैं। इससे पहले भी मौका पड़ने पर सीमित प्रारूप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की है ।

Aus vs Ind ,3rd ODI Live Streaming Online: जानिए ऑनलाइन कब और कैसे देख सकते हैं भारत- ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे को

AUS vs IND :  जानिए  क्यों Mayank Agarwal की जगह KL Rahul से कराई जानी चाहिए ओपनिंग वैसे भी आकाश चोपड़ा जैसे दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल को ओपनिंग विभाग में मौका दिए जाने की वकालत कर चुके हैं। माना जा रहा है कि केएल राहुल बतौर ओपनर सफल हो जाते हैं तो इससे टीम इंडिया की फिलहाल बड़ी समस्या हल हो जाएगी जो रोहित की गैरमौजूगी से पैदा हुई। केएल राहुल खुद को साबित करते हैंतो वनडे सीरीज के बाद टी 20 सीरीज में भी ओपनिंग कर सकते हैं।AUS vs IND :  जानिए  क्यों Mayank Agarwal की जगह KL Rahul से कराई जानी चाहिए ओपनिंग

Share this story