Samachar Nama
×

AUS VS IND: जानिए किसने Hanuma Vihari को टीम इंडिया का बताया VVS Laxman

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी । लेकिन उससे पहले हनुमा विहारी चर्चा में हैं। विहारी ने अभ्यास मैच में शतक जड़कर प्लेइंग इलेवन के लिए दावा ठोका है। यही नहीं विहारी के खेल से दिग्गज भी प्रभावित हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने
AUS VS IND: जानिए किसने Hanuma Vihari को टीम इंडिया का बताया VVS Laxman

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी । लेकिन उससे पहले हनुमा विहारी चर्चा में हैं। विहारी ने अभ्यास मैच में शतक जड़कर प्लेइंग इलेवन के लिए दावा ठोका है। यही नहीं विहारी के खेल से दिग्गज भी प्रभावित हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने तो हनुमा विहारी को वीवीएस लक्ष्मण जैसा खिलाड़ी बताया है।

MS Dhoni के इस Tweet ने साल 2020 में बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

AUS VS IND: जानिए किसने Hanuma Vihari को टीम इंडिया का बताया VVS Laxman प्रज्ञान ओझा ने हनुमा विहारी को वीवीएस लक्ष्मण जैसा खिलाड़ी बताते हुए कहा, उनको हर मैच में प्रदर्शन करना जरूरी है । बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हनुमा विहारी के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी।विहारी टेस्ट के विशेषज्ञय बल्लेबाज हैं। विहारी को लेकर बात करते हुए प्रज्ञान ने कहा , हनुमा विहारी इस लड़के को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला ना ही लिमिटेड ओवर प्रारूप में भारतीय टीम में थे ।

इस बड़ी वजह से Sachin Tendulkar ने मौजूदा गेंदबाजों को विकलांग करार दिया

AUS VS IND: जानिए किसने Hanuma Vihari को टीम इंडिया का बताया VVS Laxman अपने करियर की शुरुआत में ए टेस्ट विशेषज्ञय के तौर पर होना फायदेमंद है तो इसका नुकसान भी है। प्रज्ञान ओझा का मानना है कि विहारी को टेस्ट खिलाड़ी होने की वजह से वैसा सम्मान नहीं मिलता जैसी चर्चा रिषभ पंत, इशान किशन जैसे खिलाड़ियों की होती है।दिग्गज ने यह भी माना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज विहारी के लिए अहम रहने वाली है।

 

AUS VS IND: जानिए किसने Hanuma Vihari को टीम इंडिया का बताया VVS Laxman भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला  मुकाबला डे – नाइट टेस्ट मैच  के रूप में 17 दिसंबर से खेला जाएगा। हालांकि सीरीज के पहले मैच में विहारी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं। इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।वैसे विहारी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके टीम में रहने से बल्लेबाजी विभाग मजबूत होगा।AUS VS IND: जानिए किसने Hanuma Vihari को टीम इंडिया का बताया VVS Laxman

Share this story