AUS vs IND: जानिए कब-कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया का Day-night test
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
AUS Vs IND : पिंक बॉल से खतरनाक हो जाते हैं Mitchell Starc, आंकड़े दे रहे है गवाही, Video देखें
मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरु होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले 9 बजे किया जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच को सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। आप Sony SIX, Sony TEN 1, Sony TEN 3 चैनलों पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
Virat Kohli ने खुद बताया, इस वजह से Ajinkya Rahane ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी कप्तानी करेंगे
इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के हौसले बुलंद किए हुए मैदान पर होगी। दरअसल पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने साल 2018-19 में कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। मौजूदा दौरे पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में जीत अपने नाम की है और इसलिए वह अपनी लय कायम रखने उतरेगी।
AUS vs IND : कप्तान कोहली ने बताई वजह, क्यों Shubman Gill पर Prithvi Shaw को दिया मौका
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया । भारत ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को मौका दिया है । वहीं विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत पर रिद्धिमान साहा को तरजीह दी है । टीम इंडिया ने मुख्य तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को शामिल किया है जबकि स्पिनर के रूप में आर अश्विन को मौका दिया गया है। माना जा रहा है कि पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है।

