Samachar Nama
×

AUS vs IND: तीन WC में विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हैं KL Rahul, खुद दिया बड़ा बयान

जयुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है , जहां केएल राहुल भी टीम का हिस्सा हैं।केएल राहुल मौजूदा भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर अपना योगदान दे रहे हैं। अब तक वह अपनी इस भूमिका में काफी सफल रहे हैं । Diego Maradona का वो फेमस ‘ The hand of god’
AUS vs IND: तीन  WC में  विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हैं KL Rahul, खुद दिया बड़ा बयान

जयुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है , जहां केएल राहुल भी टीम का हिस्सा हैं।केएल राहुल मौजूदा भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर अपना योगदान दे रहे हैं। अब तक वह अपनी इस भूमिका में काफी सफल रहे हैं ।

AUS vs IND: तीन  WC में  विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हैं KL Rahul, खुद दिया बड़ा बयान इस साल ऑस्ट्रेलिया जब भारत दौरे पर आई थी तब वनडे मैचों की सीरीज में पहली बार केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी और तब से वह सीमित प्रारूप में विकेटकीपिंग का पहला विकल्प बने हुए हैं। वैसे भी महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद टीम इंडिया को एक नियमित विकेटकीपर की जरूरत है और केएल राहुल शायद टीम के लिए यह भूमिका अदा कर सकते हैं।AUS vs IND: तीन  WC में  विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हैं KL Rahul, खुद दिया बड़ा बयान केएल राहुल ने अब यही जाहिर किया है कि वह विकेटकीपर की भूमिका को आने वाले 3 वर्ल्ड कप में भी निभाने को तैयार है। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां उन्होंने बताते हुए कहा, बतौर टीम हम इतनी आगे की नहीं सोचते, हम एक मैच के बारे में ही सोचते हैं। लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं तीनों वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग के लिये तैयार हूं।

Rohit Sharma या Virat Kohli में से किसे होना चाहिए कप्तान, जानें विराट के बचपन के कोच की राय

AUS vs IND: तीन  WC में  विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हैं KL Rahul, खुद दिया बड़ा बयान गौरतलब है कि आने वाले समय में भारत को 2021 में टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। तो वहीं साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। ये तीनों ही टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए भी अहम रहने वाले हैं। खासतौर भारतीय टीम जिन टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी उनमें जीत दर्ज करना चाहेगी।वैसे भी टीम को केएल राहुल के अलावा कोई दूसरा विकल्प बतौर विकेटकीपर इतनी जल्द नहीं मिलने वाला है।

AUS vs IND: तीन  WC में  विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हैं KL Rahul, खुद दिया बड़ा बयान

Share this story