Samachar Nama
×

AUS vs IND : कंगारू टीम को लग सकता है झटका, अगले मैच में इस दिग्गज बल्लेबाज के खेलने पर संशय

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ पहला टी 20 मैच गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी ख़बर आई है ।दरअसल मैच के दौरान कंगारू कप्तान एरोन फिंच घायल हो गए और ऐसे में उनके अगले मैच के खेलने पर भी संशय है। अगले साल इस देश में होगा Asia Cup का आयोजन, हुआ बड़ा ऐलान
AUS vs IND : कंगारू टीम को लग सकता है  झटका, अगले मैच में इस दिग्गज बल्लेबाज के खेलने पर संशय

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ पहला टी 20 मैच गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी ख़बर आई है ।दरअसल मैच के दौरान कंगारू कप्तान एरोन फिंच घायल हो गए और ऐसे में उनके अगले मैच के खेलने पर भी संशय है।

अगले साल इस देश में होगा Asia Cup का आयोजन, हुआ बड़ा ऐलान

AUS vs IND : कंगारू टीम को लग सकता है  झटका, अगले मैच में इस दिग्गज बल्लेबाज के खेलने पर संशय कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले गए मैच पहले टी 20 मैच के तहत कंगारू टीम को 11 रन से हार का सामना करना पड़ा । मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए कप्तान एरोन फिंच चोटिल हो गए। उनको हिप इंजरी हुई। वैसे अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फिंच की चोट कितनी गंभीर है।

Retirement Alert : न्यूजीलैंड क्रिकेट को बड़ा झटका, इस दिग्गज ने किया अचानक संन्यास का ऐलान

AUS vs IND : कंगारू टीम को लग सकता है  झटका, अगले मैच में इस दिग्गज बल्लेबाज के खेलने पर संशय ख़बरों की माने तो फिंच को भी वही इंजरी हुई है जो डेविड वॉर्नर को हुई थी। कैनबरा में पारी की ओपनिंग करने आए फिंच काफी दर्द में दिख रहे थे। फिंच ने मैच के बाद स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में खुद कहा कि वो फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं और उन्हें शनिवार को स्कैन का इंतज़ार रहेगा।

AUS vs IND: कन्कशन नियम की दम पर जीत के बाद Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

AUS vs IND : कंगारू टीम को लग सकता है  झटका, अगले मैच में इस दिग्गज बल्लेबाज के खेलने पर संशय माना जा रहा है कि अगर फिंच अगला मैच नहीं खलते हैं तो फिर मैथ्यू वेड को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने खिलाड़ियों की चोटों से गुजर रही है। हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर भी चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह टी 20 सीरीज से तक बाहर हो गए। एरोन फिंच भी अगर टी 20 सीरीज से बाहर होते हैं या अगला मैच नहीं खेलते हैं तो फिर कंगारू टीम पर एक बार हर का संकट मंडरा जाएगा।वैसे भी टी 20 सीरीज के पहले मैच को हराने के बाद टीम पर दबाव बना हुआ है।AUS vs IND : कंगारू टीम को लग सकता है  झटका, अगले मैच में इस दिग्गज बल्लेबाज के खेलने पर संशय

Share this story