Samachar Nama
×

AUS vs IND:कंगारू कोच ने किया खुलासा, क्यों दूसरे T20I में Steve smith को नहीं दी गई कप्तानी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरा टी 20 मैच 6 विकेट से हारकर सीरीज को 0-2 से गंवा दिया । बता दें कि रविवार को खेले गए मैच में नियमित एरोन फिंच टीम के साथ नहीं थे। Virat Kohli के बाद अब इस क्रिकेटर ने भी ली छुट्टी, बनने वाला है पिता
AUS vs IND:कंगारू कोच ने किया खुलासा, क्यों  दूसरे T20I में Steve smith को नहीं दी गई कप्तानी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरा टी 20 मैच 6 विकेट से हारकर सीरीज को  0-2 से गंवा दिया । बता दें कि रविवार को खेले गए मैच में नियमित एरोन फिंच टीम के साथ नहीं थे।

Virat Kohli के बाद अब इस क्रिकेटर ने भी ली छुट्टी, बनने वाला है पिता

AUS vs IND:कंगारू कोच ने किया खुलासा, क्यों  दूसरे T20I में Steve smith को नहीं दी गई कप्तानी वह चोट के चलते नहीं खेल पाए और ऐसे में मैथ्यू वेड टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए।वैसे सवाल यह भी रहा है कि एरोन फिंच की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी क्यों नहीं सौंपी । बता दें कि स्टीव स्मिथ को कप्तानी का अनुभव है। मैच के बाद वैसे इस बारे में जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया है और बताया है कि आखिर क्यों दूसरे टी 20 मैच में स्टीव स्मिथ को कप्तानी नहीं सौंपी गई।

AUS vs IND: क्यों Hardik Pandya को भारतीय टेस्ट टीम का होना चाहिए हिस्सा, जानिए तीन कारण

AUS vs IND:कंगारू कोच ने किया खुलासा, क्यों  दूसरे T20I में Steve smith को नहीं दी गई कप्तानी कंगारू कोच जस्टिन लैंगर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, इस भूमिका के लिए स्टीव स्मिथ सबसे उपयुक्त थे क्योंकि वह पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया  के लिए यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं। दिग्गज ने साथ ही यह भी कहा कि, मैथ्यू वेड उप कप्तान थे और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं, जब तक वह दोबारा कप्तान नहीं बनते, तब तक की एक प्रक्रिया है हमें उससे गुजरना पड़ेगा ।

AUS vs IND: भज्जी की नजर में यह भारतीय खिलाड़ी है आंद्रे रसेल से भी खतरनाक, जानिए किसका लिया नाम

AUS vs IND:कंगारू कोच ने किया खुलासा, क्यों  दूसरे T20I में Steve smith को नहीं दी गई कप्तानी वह बिना कप्तान बने भी लीडरशिप क्वॉलिटी दिखा रहे हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज गंवाने के बाद कंगारू टीम की मुश्किल बढ़ गई हैं। सीरीज के आखिरी टी 20 मैच में 8 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया को जीतना होगा। मैच से पहले उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ कुछ कमाल कर पाती है या नहीं।AUS vs IND:कंगारू कोच ने किया खुलासा, क्यों  दूसरे T20I में Steve smith को नहीं दी गई कप्तानी

Share this story