Aus vs Ind :बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट के तहत Virat Kohli के साथ पहली बार हुआ ऐसा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में मिली 8 विकेट से हार के साथ ही बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल विराट कोहली की कप्तानी में साल 2020 में टीम इंडिया ने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है।
विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं और उन्होने सबसे ज्यादा 33 टेस्ट मैच जीते हैं । विराट ने अब तक 56 टेस्ट मैचों के तहत टीम इंडिया की कप्तानी की है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा ।
AUS vs IND: Prithvi Shaw के फ्लॉप होने के बाद दूसरे Test में किससे कराई जाए ओपनिंग,ये हैं तीन विकल्प
बता दें कि विराट कोहली को साल 2014 में टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी और उसके बाद से लेकर अब तक ये पहला अवसर है कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार मिली । इससे पहले इस साल भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी और भारतीय टीम वहां भी जीतने में सफल नहीं रही थी। दोनों टेस्ट मैचों के तहत भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से और दूसरे टस्ट मैच के तहत 7 विकेट से हार मिली थी।विराट ने अपनी कप्तानी में पहली बार लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार झेली ।
AUS vs IND: रविंद्र जडेजा की चोट पर अपडेट, जानिए कब तक होगी वापसी
इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम इंडिया पहला टेस्ट खेलने उतरी जहां 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इससाल एक और टेस्ट मैच खेलने वाली है लेकिन उसका हिस्सा विराट कोहली नहीं होंगे। बता दें कि विराट कोहली ने पितृत्व अवकाश लिया है औरवह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आएंगे।

