AUS vs IND:डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी ने ठोका ओपनिंग के लिए दावा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं क्योंकि डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए । ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ी चुनौती होगी कि पहले टेस्ट मैच में वॉर्नर की जगह किसे ओपनिंग विभाग में उतारेगी।
वैसे तो कई खिलाड़ियों के नाम वॉर्नर की जगह लेने के लिए सामने आए हैं, लेकिन अब स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशाने ने ओपनिंग के लिए खुद दावा ठोक दिया है । जी हां मार्नस लाबुशाने ने यह जाहिर कर दिया है कि वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हो रही है । मैं इस समय तीसरे नंबर पर उतरता हूं मैं सिर्फ बल्लेबाजी की तैयारी कर रहा हूं ।
AUS vs IND, Test Series: विराट की गैरमौजूदगी में कौन नंबर 4 पर करेगा बल्लेबाजी,ये हैं तीन विकल्प
पहले नंबर पर उतरू या तीसरे पर। मैं गेंद का सामना करने के लिए तैयार हूं, हालात कुछ भी हों। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम को पारी की शुरुआत मुझसे करानी है तो मैं करुंगा । यह खेल ही ऐसा है और हमें देखना होगा कि टीम को क्या जरूरत है । उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह फ्लड लाइट में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को चुनौती का पता है।
Virat Kohli से कप्तानी सीखें Babar Azam, जानिए आखिर किसने दी ये सलाह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा । सीरीज का पहला मुकाबला डे नाइट टेस्ट के रूप में एडिलेड में खेला जाएगा।पिछली बार भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज गंवाई थी, इसलिए कंगारू टीम के सामने इस बार जीत की चुनौती है।

