AUS vs IND: जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व कंगारू दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है , जहां वह वनडे, टी 20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है । इस सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है।
पूर्व सिलेक्टर MSK Prasad ने इस खिलाड़ी को बताया MS Dhoni का रिप्लेसमेंट
जेसन गिलेस्पी ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान देते हुए उन्हें बेहद ही प्रतिभाशाली बताया है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा , बुमराह जब करियर खत्म करेंगे तब तीनों प्रारूप में महान गेंदबाज बनकर निकलेंगे। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की भी गिलेस्पी ने काफी तारीफ की है । जेसन गिलेस्पी ने अपने वक्त के भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की तुलना में इस समय की गेंदबाजी को ज्यादा बेहतर बताया है।
अचानक इस प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर ने कर ली आत्महत्या, क्रिकेट जगत सदमे में

बता दें कि कंगारू दौरा टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है और इस दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी नजरें होंगी। बुमराह ने हाल ही में गजब की फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया और पांचवी बार चैंपियन बनाने में योगदान दिया ।
कांग्रेस नेता से हुई गलती, Virat Kohli को बताया ‘अनुष्का शर्मा का कुत्ता’, फैंस हुए खफ
मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहते हुए बुमराह आईपीएल 2020 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया के ऑस्ट्रलिया दौरे पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ा । खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह अभ्यास में जुट गए हैं। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने सीमित ओवर क्रिकेट और टेस्ट दोनों के लिए एक साथ अभ्यास किया। बता दें कि दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा , जो 27 नवंबर से खेली जाएगी।

