AUS vs IND :सिडनी टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद Rohit Sharma को फैंस ने किया जमकर ट्रोल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। चोट के बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना जलवा नहीं दिखा सके । सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तहत रोहित शर्मा के बल्ले से 26 रन की पारी ही निकली ।
Yuzvendra chahal ने किया खुलासा, बताया किस दिग्गज से सीखी लेग स्पिन गेंदबाजी करना
रोहित शर्मा एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे । जोश हेजलवुड ने अपनी गेंद पर ही रोहित शर्मा का कैच लपककर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई । रोहित शर्मा ने क्रीज पर 77 गेंदों का सामना किया। सिडनी टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद फैंस ने रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है।
Aus vs Ind:शतक जड़ने के बाद गरजे Steve smith अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब
एक ट्विटर हैंडिल ने लिखा, रोहित शर्मा सिर्फ 74 रन से सेंचुरी से चूक गए। बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा को मौका देकर मयंक अग्रवाल को बाहर किया है। ऐसे में हिटमैन के कंधों पर बडी जिम्मेदारी है।टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद रोहित शर्मा को अब दूसरी पारी के तहत हर हाल में अपने आपको साबित करना ही होगा।
IPL 2021 की नीलामी से पहले इस बड़े खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है CSK
बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 96 रन रहा है। वहीं क्रीज पर कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 338 रन बनाने का काम किया है। टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान में है। इससे पहले उसने मौजूदा सीरीज के पिछले मैच में 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी।भारतीय टीम के कंगारू दौरे पर अब तक हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
Rohit Sharma missed his century by 74 runs
![]()
So sad…#INDvsAUSTest #RohitSharma
— Mansi Fule (@mansifule) January 8, 2021
अभी भारत जो स्थिति में है रोहित भैया की वजह से है : रोहित फैंस pic.twitter.com/NVeYXdo6sL
— Professor ngl राजा बाबू
(@GaurangBhardwa1) January 8, 2021
1) Rohit Sharma at Home
2) Rohit Sharma Away from home#INDvsAUS pic.twitter.com/UE0HQBxP14— Pranjal (@Pranjal_one8) January 8, 2021
Hogya? ROHIT ROHIT ?
26 is what he made#INDvsAUS #INDvsAUSTest @ImRo45 #RohithSharma @BCCI #RohitSharma
— Aditya Ansh
(@AdityaAnsh_3001) January 8, 2021





(@GaurangBhardwa1) 
(@AdityaAnsh_3001)