Samachar Nama
×

AUS vs IND : सीरीज के तीसरे मैच में मैदान पर हर चीज होगी गुलाबी, जानिए क्या ‘पिंक टेस्ट’

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में होने वाली तीसरे टेस्ट मैच के तहत सब कुछ गुलाबी ही गुलाबी रहने वाला है क्योंकि यह मुकाबला पिंक टेस्ट होगा। बता दें कि सिडनी क्रिकेट मैदान पर गुलाबी टेस्ट एक परंपरा बन गया है। Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे
AUS  vs IND : सीरीज के तीसरे मैच में मैदान पर हर चीज होगी गुलाबी, जानिए क्या ‘पिंक टेस्ट’

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में होने वाली तीसरे टेस्ट मैच के तहत सब कुछ गुलाबी ही गुलाबी रहने वाला है क्योंकि यह मुकाबला पिंक टेस्ट होगा। बता दें कि सिडनी क्रिकेट मैदान पर गुलाबी टेस्ट एक परंपरा बन गया है।

Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

AUS  vs IND : सीरीज के तीसरे मैच में मैदान पर हर चीज होगी गुलाबी, जानिए क्या ‘पिंक टेस्ट’ पिछले साल 12 वें सीजन में इसके जरिए ही मैक्ग्रा फाउंडेशन ने 12 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जुटाए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैक्ग्रा फाउंडेशन एक चैरिटी संस्था है। इसकी स्थापना पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने की है । इस संस्था के जरिए स्तन कैंसर की मरीजों की मदद की जाती है। बता दें कि गुलाबी टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट मैदान गुलाबी रंग में रंग जाता है ।

Aus vs Ind :तीसरे टेस्ट से Mayank Agarwal की छुट्टी तय , सामने आया बड़ा कारण

AUS  vs IND : सीरीज के तीसरे मैच में मैदान पर हर चीज होगी गुलाबी, जानिए क्या ‘पिंक टेस्ट’ स्टंप से लेकर खिलाड़ियों के ग्लव्स ,बैट ग्रिप , ब्रांड लोगो,होर्डिंग ,कैप व दर्शकों का पहनावा यानि सब कुछ गुलाबी ही रहता है। बता दें कि पहले कोरोना वायरस की वजह से इस बार सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच पर संशय था लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जएगा।

LOOKBACK 2020: टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत ये हैं टॉप 5 टीम ऑफ द ईयर

AUS  vs IND : सीरीज के तीसरे मैच में मैदान पर हर चीज होगी गुलाबी, जानिए क्या ‘पिंक टेस्ट’ सिडनी में टेस्ट मैच होने को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा भी खुश हैं। इस बारे में उन्होंने खुशी जाहिर की है और कहा कि, हम रोमांचित है कि वोडफोन गुलाबी टेस्ट का आयोजन एससीजी पर ही होगा।साथ ही दिग्गज ने कहा कि यह गुलाबी टेस्ट का घर है और पिछले 12 साल मे एससीजी पर मौजूद दर्शकों के जज्बे और सपोर्ट ने गुलाबी टेस्ट में बड़ी भूमिका निभाई है। बता दें ऑस्ट्रेलिया भारत के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर और सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक और कांटे की टक्कर का होगा।AUS  vs IND : सीरीज के तीसरे मैच में मैदान पर हर चीज होगी गुलाबी, जानिए क्या ‘पिंक टेस्ट’

Share this story