Samachar Nama
×

AUS vs IND: आखिरी T2OI में Team india हार के बाद तेज हुई इन खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज भले ही 2-1 से अपने नाम की, लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि सिडनी में खेले गए मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला
AUS vs IND: आखिरी T2OI  में Team india  हार के बाद तेज हुई इन खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज भले ही 2-1 से अपने नाम की, लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि सिडनी में खेले गए मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 174 रन ही बना सकी।

Parthiv Patel:धोनी की वजह से खत्म हुआ करियर, 18 साल में टीम इंडिया से होते रहे अंदर-बाहर

AUS vs IND: आखिरी T2OI  में Team india  हार के बाद तेज हुई इन खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग धवन,पांड्या और विराट कोहली के अलावा कोई खिलाड़ी टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान नहीं दे सका। मैच में भारतीय टीम की हार के साथ ही फैंस के बीच गु्स्सा है और उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने तक की मांग कर डाली है।क्रिकेट फैंस ने खराब प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को टीम से बाहर करने की मांग कर डाली है।

AUS vs IND: टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली ने खुद मानी ये बात

AUS vs IND: आखिरी T2OI  में Team india  हार के बाद तेज हुई इन खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग बता दें कि श्रेयस अय्यर आखिरी टी 20 मैच में अपना खाता नहीं खेल सके थे। पूरी सीरीज मेंउनका फ्लॉप शो दिखा ।उन्होंने 3 मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 15.5 की औसत से 31 रन बनाए। वहीं मनीष पांडे को केवल एक टी 20 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वह दो रन बना सके। टी 20 ही नहीं श्रेयस अय्यर का वनडे सीरीज में भी खराब प्रदर्श रहा । उनके बल्ले से 2,28 और 19रन की पारी निकली।

AUS vs IND:आखिरी T2OI मैच में इस वजह से टीम इंडिया पर लगा फाइन, विराट ने स्वीकार किया जुर्म

AUS vs IND: आखिरी T2OI  में Team india  हार के बाद तेज हुई इन खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग फैंस ने संजू सैमसन के खराब प्रदर्शन पर भी गुस्सा जाहिर किया है। यही नहीं फैंस की नजर में ऋषभ पंत को होना चाहिए जिससे टीम इंडिया का मध्यक्रम मजबूत हो सके। बता दें कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती हैं अगर वह शानदार प्रदर्शन आगे भी नहीं करते हैं तो।AUS vs IND: आखिरी T2OI  में Team india  हार के बाद तेज हुई इन खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग

AUS vs IND: आखिरी T2OI  में Team india  हार के बाद तेज हुई इन खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग

Share this story