AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Day-Night Test,जानिए पिच और मौसम का हाल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट मैच के तहत एडिलेड के ओवल मैदान में भिड़ंत होगी। मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया ने ओपनिंग की जोड़ी के रूप में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को जगह दी है, वहीं विकेटकीपर के रूप में रिद्धिमान साहा को मौका दिया है।
AUS vs IND:पहले ही टेस्ट मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर होगा टीम इंडिया की जीत का दरोमदार
टीम जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे मुख्य तीन गेंदबाजों के साथ उतरेगी। मैच से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। एडिलेड ओवल पर बैटिंग करना आसान है । तेज गेंदबाजों को नई गेंद पर निर्भर रहना होगा। पिच हार्ड होने के कारण तेज गेंदबाजों को मैच के पांचों दिन शुरुआती ओवर्स में स्विंग मिलेगी।
AUS vs IND: एडिलेड टेस्ट में विराट सेना की जीत हुई पक्की, सामने आई सबसे बड़ी वजह
वहीं स्पिनर्स को भी पिच से बाउंस और टर्न मिलेगा।एडिलेड में पांचों दिन मौसम साफ करने वाला है। डे – नाइट टेस्ट मैच है और इसलिए यह दोपहर में शुरु होगा। मैच के दौरान औसतन तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा ।गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को अधिकतम तामपान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
AUS VS IND: क्यों पिंक बॉल से ही खेला जाता है Day-Night Test मैच, जानिए क्या है कारण
दिन – रात का यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा और ऐसे में गेंदबाजों को मदद मिलेगी। बता दें कि पिंक बॉल में कलर और पेंट के एक्स्ट्रा लेयर के कारण बॉल रेड की अपेक्षा ज्यादा देर तक नई रहेगी। पिंक बॉल से स्पिनर्स को 40-50 ओवर तक अच्छा टर्न मिलेगा। हालांकि इसके बाद स्पिनर्स को थोड़ी मुश्किल हो सकती है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी।


