AUS VS IND:सिडनी में पहली बार नाकाम दिखा David warner का बल्ला , देखें आंकड़े
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को डेविड वॉर्नर से शानदार पारी की उम्मीद थी लेकिन वह नाकाम रहे । बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
VIDEO: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय भावुक हुए Mohammad siraj, छलक आए आंसू
मुकाबले में डेविड वॉर्नर के कंधों पर कंगारू टीम की बड़ी जिम्मेदारी थी ।लेकिन 5 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर वह चेतेश्वर पुजारा को कैच देकर आउट हुए। बता दें कि बीते छह साल में यह पहला मौका है जब डेविड वॉर्नर सिडनी के मैदान पर नाकाम रहे हों। गौर किया जाए तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड डेविड वॉर्नर को पसंदीदा टेस्ट वेन्यू में से एक रहा है ।
Aus vs Ind 3rd Test : बारिश के ख़लल की वजह से सिडनी टेस्ट का मजा हुआ किरकिरा, देखें स्कोर कार्ड
वॉर्नर ने इस मैदान पर ही 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 741 रन बनाए हैं। सिडनी में ही डेविड वॉर्नर ने चार शतक और तीन अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। अब बीते छह साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि डेविड वॉर्नर इस मैदान पर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
AUS vs IND:जसप्रीत बुमराह ने नवदीप सैनी को टेस्ट कैप थमाते हुए कही बड़ी बात, देखें Video
बता दें कि 2014-15 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब वॉर्नर ने पहली पारी में 101 और दूसरी पारी में चार रन बनाए थे। वहीं 2015 और 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी उन्होंने खेली थी। इसके बाद 2016 -17 में पाकिस्तान के खिलाफ यहां उन्हने 113 और 55 रनों की पारी खेली थी। 2017-18 में एशेज सीरीज के दौरान 56 रन इस मैदान पर बनाए थे। वहीं 2019-20 सत्र में न्यूजीलैंड का सामना करते हुए और उन्होंने 45 और नाबाद 111 रनों की पारी खेली।

