AUS vs IND : दूसरा ही नहीं बल्कि तीसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाएंगे David Warner, सामने आई वजह
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चोट की वजह से डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मिस किया है। बीते दिन दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की बात भी रही थी, और अब ख़बर है कि डेविड वॉर्नर तीसरे टेस्ट मैच भी शायद ही खेल पाएं।
AUS VS IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, कोच ने दिए संकेत
बता दें कि कंगारू सलामी बल्लेबाज ग्रोइन चोट से उबर रहा है। डेविड वॉर्नर हाल ही में सिडनी में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से मेलबर्न पहुंचे , पर वह बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो गए। ख़बरों में यह बात है कि डेविड वॉर्नर के तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं है , जब तक कोई चमत्कार नहीं हो जाता।
डेविड वॉर्नर पिछले महीने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और सिडनी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे।इस बीच सिडनी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट मेलबर्न निकल गए थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में ही खेला जाना है
On This Day: Virat Kohli ने जड़ा पहला शतक, जानें किस टीम के खिलाफ किया था कारनामा
और जहां एक बार फिर कंगारू टीम को डेविड वॉर्नर की कमी खल सकती है। बता दें कि डेविड वॉर्नर के ना होने से भारतीय टीम का ओपनिंग विभाग कमजोर हो जाता है । यही वजह है कि कंगारू टीम उनके फिट होने की उम्मीद लगाए बैठी है।बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था और सीरीज में उसने 1-0 की बढ़त ली हुई है। टीम की निगाहें सीरीज में दुगनी बढ़त बनाने पर रहने वाली हैं ।माना जा रहा है कि 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना बदलाव के साथ ही उतर सकती है।

