Samachar Nama
×

AUS vs IND: टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले Cheteshwar Pujara ने दी कंगारू बल्लेबाजों को चेतावनी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की अहम सीरीज होगी। सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। उससे पहले टीम इंडिया के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कंगारू बल्लेबाजों को चेतावनी दिए जाने का काम किया है। पुजारा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भले ही मजबूत हो
AUS vs IND: टेस्ट सीरीज के  आगाज से पहले Cheteshwar Pujara  ने दी कंगारू बल्लेबाजों को चेतावनी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की अहम सीरीज होगी। सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। उससे पहले टीम इंडिया के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कंगारू बल्लेबाजों को चेतावनी दिए जाने का काम किया है। पुजारा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भले ही मजबूत हो लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी ताकतवार है।

WI के खिलाफ NZ की T20 टीम का ऐलान, जानिए क्यों विलियमसन और बोल्ट को नहीं दिया मौका
AUS vs IND: टेस्ट सीरीज के  आगाज से पहले Cheteshwar Pujara  ने दी कंगारू बल्लेबाजों को चेतावनी पुजारा ने कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि स्मिथ , वॉर्नर और लाबुशाने महान खिलाड़ी हैं, लेकिन हमारे टीम के गेंदबाजों की अच्छी बात यह है कि उनमें से अधिकांश एक सीरीज में खेलते हैं।साथ ही उन्होंने कहा हमारी गेंदबाजी यूनिट भी 2018-19 से ज्यादा अलग नहीं होगी। वे जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में कैसे सफल होना है, क्योंकि उन्होंने पहले भी वहां सफलता हासिल की है। अगर योजनाओं को बेहतर तरीके से हम लागू करने में सफल रहते हैं तो स्मिथ , वॉर्नर और लाबुशाने को आउट करने में कामयाब रहेंगे।

AUS VS IND: हर सीरीज में आखिर क्यों नंगे पैर उतरेगी कंगारू टीम, जानिए कारण

AUS vs IND: टेस्ट सीरीज के  आगाज से पहले Cheteshwar Pujara  ने दी कंगारू बल्लेबाजों को चेतावनी गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पिछली बार जब साल 2018-19 में कंगारू दौरा किया था, तब भारतीय टीम के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 सीरीज अपने नाम करके इतिहास रचा था। उस दौरान चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला था ।

फाफ डुप्लेसिस ने Virat Kohli और Babar Azam की तुलना पर दिया बड़ा बयान

AUS vs IND: टेस्ट सीरीज के  आगाज से पहले Cheteshwar Pujara  ने दी कंगारू बल्लेबाजों को चेतावनी चेतेश्वर पुजारा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया था। मौजूदा सीरीज से पहले यह कहा जा रहा है कि स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से कंगारू टीम मजबूत हुई और इसलिए भारतीय टीम के सामने सीरीज जीतने की चुनौतियां रहेंगी।AUS vs IND: टेस्ट सीरीज के  आगाज से पहले Cheteshwar Pujara  ने दी कंगारू बल्लेबाजों को चेतावनी

Share this story