Aus vs Ind, Boxing Day Test : मैच के दौरान कंगारू खिलाड़ी ने Rishabh Pant पर किया ऐसा ‘भद्दा’ कमेंट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को स्लेजिंग का सामना करना पड़ा । दरअसल कंगारू बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने मैच के दौरान ऋषभ पंत पर भद्दा कमेंट किया।
AUS VS IND: Rohit Sharma को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक जुड़ पाएंगे टीम इंडिया के साथ
मैथ्यू वेड ने ऋषभ पंत के वजन को लेकर कमेंट किया और उन्हें मोटा बुलाया और ये बातें स्टंप माइक में कैद हुई हैं।मैथ्यू वेड की बात स्टंप माइक में साफ सुनाई दे रही थी जिसमें उन्होंने कहा, आपका वजन 25 किलोग्राम ज्यादा है। आप 20,25, या 30 किलोग्राम ओवर वेट हैं। आप अपने को बड़ी स्क्रीन पर देखा, यह बड़ा ही फनी दिखता है ।
ICC के दो बडे अवॉर्ड जीतने के बाद Virat Kohli का आया बयान, कह दी बड़ी बात
मैं आपको वो दिखाऊंगा ,बहुत ही ज्यादा फनी लगता है आप जब स्क्रीन पर आते हैं। बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी सीरीज के दूसरे मैच के तहत टीम इंडिया में मजबूत स्थिति में हैं। तीसरे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 6 विकेट पर 133 रहा है। मैथ्यू वेड ने टीम के लिए दूसरी पारी में 137 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली ।
AUS vs IND : R Ashwin के लिए Ajinkya Rahane ने 27 वीं बार मैदान पर किया ऐसा
वेड रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे। बता बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रनों पर सिमट गई थी। वहीं इसके जवाब में भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के दम पर पहली पारी में 326 रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर अहम बढ़त लेकर कंगारू टीम पर दबाव बनाने का काम किया है। मैच के चौथे दिन का खेल अब दोनों टीमों के लिए अहम रहने वाला है।

