AUS VS IND: दिग्गज भारतीय का बड़ा बयान, तीनों फॉर्मेट में Shubman Gill का है उज्जवल भविष्य
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर सु्र्खियां बटोर रहे हैं। शुभमन गिल ने हाल ही सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ने का काम किया।
Cheteshwar Pujara की धीमी बल्लेबाजी पर Ricky Ponting ने किया ये कमेंट
शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन के साथ ही दिग्गज खिलाड़ियों से भी तारीफ बटोर रहे हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी शुभमन गिल के तारीफों के पुल बांधे हैं। वीवीएस ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि, शुभमन का भारत के लिए तीनों प्रारूप में भविष्य काफी उज्जवल है ।ट्विटर अपनी बात रखते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, शुभमन अपने करियर के दूसरे क्रिकेट मैच में ही विकेट पर काफी अच्छे से खेल रहे थे । उनका डिफेंस काफी अच्छा था और उन्होंने शानदार स्ट्रोक खेले ।
Chris Gayle ने जाहिर की इच्छा, क्रिकेट का यह प्रारूप ओलिंपिक में हो शामिल
विकेट पर वह काफी स्पष्ट हैं। शुभमन का भारत के लिए तीनों प्रारूप में भविष्य काफी उज्जवल है। बता दें कि शुभमन गिल की पारी के दम पर भारत ने सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में 244 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच से ही शुभमन गिल को मौका दिया गया है।
सीरीज के पहले मैच में पृथ्वी शॉ के फ्लॉप रहने के बाद शुभमन गिल की जगह टीम में बनी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू के साथ ही वह अपने आपको साबित करने काम कर रहे हैं। शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी बतौर ओपनर टीम इंडिया के अच्छा कर रहे हैं।गि्ल के रूप भारतीय टीम के पास ओपनिंग का विकल्प उबरकर आया है। बता दें कि शुभमन गिल भारतीय टीम का काफी वक्त से हिस्सा बने हुए थे। पर उन्हें लंबे ब्रेक के बाद डेब्यू का मौका मिल सका।

For someone playing only his 2nd test match @RealShubmanGill looks very assured at the wicket. Good solid defence, positive stroke play and clarity of thought. Definitely has a very bright future for India in all the 3 formats. #AUSvsIND
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 8, 2021

