AUS vs IND : टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर, ऋषभ पंत के बाद ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ।दरअसल ऋषभ पंत के बाद सिडनी टेस्ट मैच से एक और भारतीय खिलाड़ी के चोटिल होने की ख़बर है।
AUS vs IND: Ravindra Jadeja की गलती की वजह से टीम इंडिया को भुगतना पड़ा खामियाजा
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाद अब रविंद्र जडेजा को भी बाएं हाथ के अगूंठे में बल्लेबाजी के दौरान लगी चोट के बाद स्कैन के लिए भेज दिया गया है। बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी करते वक्त जो चोट लगी है और इसके बाद वह दूसरी पारी में फील्डिंग करने भी नहीं उतर सके।
AUS VS IND: जानिए क्यों बीच मैच में भारतीय टीम ने बदला विकेटकीपर, पंत की जगह साहा को उतारा
बता दें कि जडेजा से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। पैट कमिंस की तेज गेंद ऋषभ पंत की कोहनी में लगी थी । ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम ने रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर के रूप में मैदान पर उतारा है। टीम इंडिया लगातार अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है और उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
AUS VS IND: भारत की पहली पारी 244 रनों पर ढेर , ऑस्ट्रेलिया को मिली 94 रन की बढ़त
बता दें कि सिडनी के मैदान पर खेले जा रहे मैच के दौरान टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए थे। कंगारू टीम को पहली पारी से 94 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई है।रविंद्र जडेजा की चोट अगर गंभीर होती है तो वह सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं।वैसे भी पिछले दिनों ही उन्होंने चोट से वापसी की है। जडेजा को इससे पहले सीमित प्रारूप सीरीज के दौरान भी चोट का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि जडेजा जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर लौटें।
UPDATE – Ravindra Jadeja suffered a blow to his left thumb while batting. He has been taken for scans.#AUSvIND pic.twitter.com/DOG8SBXPue
— BCCI (@BCCI) January 9, 2021

