AUS vs IND : बुरी मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ जारी टी 20 सीरीज के बीच कंगारू टीम मुश्किल में फंसती दिख रही है।दरअसल टीम के खिलाड़ी लगातार चोटों का सामना कर रहे हैं। पहले जहां डेविड वॉर्नर चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए , वहीं इसके बाद ऑलराउंडर एश्टन एगर को भी चोट की वजह से बाहर होना पड़ा।
AUS VS IND, 2nd T20I: दूसरा टी 20 कल, टीम इंडिया की निगाहें सीरीज पर , मैच से पहले देखें प्लेइंग XI
एश्टन एगर के रिप्लेसमेंट के तौर पर नाथन लियोन टीम के साथ जुड़ेंगे। पर इन दो खिलाड़ियों के अलावा टीम के कप्तान एरोन फिंच भी चोटिल हुए हैं और उनके दूसरे टी 20 मैच खेलने पर संशय बना हुआ है।माना जा रहा है कि एरोन फिंच अगर दूसरे टी 20 मैच के तहत नहीं उतरते हैं तो कंगारू टीम बहुत कमजोर हो जाएगी।
AUS vs IND: हार के बाद कंगारू टीम में हुआ बड़ा बदलाव, दो साल बाद वापस लौटा ये गेंदबाज
कंगारू टीम के खिलाड़ियों की चोटों का फायदा टीम इंडिया को मिल रहा और तभी वह सीरीज के पहले मैच के तहत जीत दर्ज कर पाई। सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हो गए और इसलिए वह सीरीज में अपनी जीत लय को जारी रखना चाहेगी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा।
बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद विराट सेना की आलोचना भी हुई । हालांकि टी 20 सीरीज में वापसी करके भारतीय टीम ने साबित कर दिया है कि वह कंगारू के घर मेंउन पर भारी पड़ सकती है। दौरे का आगाज भले ही शानदार ना हुआ है लेकिन भारतीय टीम अब कंगारू टीम पर आगे भी भारी पड़ सकती है।

