AUS VS IND: बुमराह और जडेजा की वजह से चौथे टेस्ट में दबाव में होगी ऑस्ट्रेलिया, ये है कारण
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के बीच टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों के चोटों से जूझ रही है। अब चौथे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे दो मैच जिताऊ खिलाड़ी भी बाहर हो गए हैं।
Aus vs Ind : कोरोना वायस के चलते इतनी सख्ती के साथ ब्रिस्बेन में कैद हुई टीम इंडिया
बुमराह और जडेजा का बाहर होना जहां टीम इंडिया के लिए संकट है। वहीं इस बात का दबाव ऑस्ट्रेलिया पर भी पड़ेगा। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कंगारू टीम पर दबाव बनाने का काम कर सकती है। टीम इंडिया अब कमजोर हो गई है और ऐसे में चौथे टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया को हर हाल ही में जीतना होगा।
Aus vs Ind : Ravindra Jadeja ने ऑस्ट्रेलिया में ही कराई सर्जरी , वापसी को लेकर कही बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया मैच जिताऊ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी भारतीय टीम को नहीं हरा पाती है तो उसकी फजीहत हो सकती है।यही वजह है कि मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ सकता है। वैसे भी चौथे टेस्ट मैच के तहत दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति है। ऑस्ट्रेलिया अगर हारती है तो लगातार दूसरी बार अपनी धरती पर भारत से सीरीज हार जाएगी।इससे पहले टीम इंडिया ने पिछले दौरे पर साल 2018 में टेस्ट सीरीज के तहत कंगारू टीम को मात दी थी।कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जीत का भारी दबाव है।
मैदान से दूर भारतीय कप्तान Virat Kohli को लगा बड़ा झटका, फैंस भी हो जाएंगे दुखी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जहां टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली। वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया ने वापसी की ।सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया जो ड्रॉ के साथ खत्म हुआ और सीरीज बराबरी पर ही रही।

