AUS vs IND: एडिलेड टेस्ट में अश्विन ने किया बड़ा कमाल, इस दिग्गज को पछाड़ा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करके आर अश्विन ने भारतीय टीम की वापसी कराई है।अश्विन ने पहली पारी के पहले ओवर में जहां स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर कंगारू टीम को बैकफुट पर लाया और इसके बाद भी विकेट निकाले ।
अश्विन ने पहली पारी में चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ के अलावा ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन और नाथन लियोन को पवेलियन की राह दिखाई। आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही पूर्व भारतीय महान ऑलराउंडर कपिल देव को पछाड़ने का काम किया। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट के साथ आर अश्विन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अब विकेटों की संख्या 81 पहुंच गई है।
आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कपिल देव के नाम 79 विकेट थे और अश्विन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों सबसे ज्यादा 111 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम दर्ज है। वहीं 95 विकेट के साथ हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं।
अब इस लिस्ट में कपिल देव चौथे तो वहीं जहीर खान 61 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रनों पर समेटने में कामयाब रही है। बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे।भारतीय टीम को पहली पारी से 53 रन की बढ़त हासिल हुई है।
Test क्रिकेट के लिए पिंक बॉल को सही मानते हैं Shane Warne ,जानिए आखिर क्यों


