Samachar Nama
×

AUS VS IND: कप्तान के रूप में Virat Kohli की भरपाई कर पाएंगे Ajinkya Rahane,जानें कंगारू दिग्गज की राय

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली पहला मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद वह पितृत्व अवकाश के चलते भारत लौट आएंगे। विराट कोहली की गैरमौजूगी में अजिंक्य रहाणे बाकी बचे टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। AUS VS IND: Aaron Finchने बताया,
AUS VS IND: कप्तान  के रूप में Virat Kohli की भरपाई कर पाएंगे Ajinkya Rahane,जानें कंगारू दिग्गज की राय

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली पहला मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद वह पितृत्व अवकाश के चलते भारत लौट आएंगे। विराट कोहली की गैरमौजूगी में अजिंक्य रहाणे बाकी बचे टेस्ट मैचों  में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

AUS VS IND: Aaron Finchने बताया, कौन हो सकता है धवन का जोड़ीदार

AUS VS IND: कप्तान  के रूप में Virat Kohli की भरपाई कर पाएंगे Ajinkya Rahane,जानें कंगारू दिग्गज की राय पर सबसे बड़ा सवाल है कि अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान विराट कोहली के मुकाबले कितने सफल हो पाएंगे।वैसे इसी मुद्दे को लेकर हाल ही में कंगारू दिग्गज इयान चैपल ने भी अपनी राय दी है। दिग्गज ने कहा , अगर बात कप्तानी की करें, तो मैंने रहाणे को भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अहम मैच में कप्तानी करता देखा है।

AUS vs IND: वनडे सीरीज से पहले 63 सेकंड होंगे महत्‍वपूर्ण, दोनों टीमों के खिलाड़ी करेंगे ऐसा कुछ

AUS VS IND: कप्तान  के रूप में Virat Kohli की भरपाई कर पाएंगे Ajinkya Rahane,जानें कंगारू दिग्गज की राय और मैं उनकी कप्तानी से काफी इंप्रेस हुआ था।मुझे लगता है कि वह काफी पॉजिटिव हैं, एग्रेसिव हैं। जब मैच बैलेंस होता है तो वह आक्रामक रुख अपनाते हैं। साथ ही इयान चैपल न रहाणे को विराट कोहली का बढ़िया रिप्लेसमेंट बताते हुए कहा, कम से कम टीम इंडिया को कप्तान के तौर पर एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट मिला है।

Aus vs Ind, ODI Series: टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार

AUS VS IND: कप्तान  के रूप में Virat Kohli की भरपाई कर पाएंगे Ajinkya Rahane,जानें कंगारू दिग्गज की राय और अगर ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा सोचा कि कोहली घर वापस लौट गए हैं और अब हम आसानी से जीत दर्ज कर सकते हैं, तो यह उनकी सबसे बड़ी गलती होगी। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा । पिछले दौर पर टीम इंडिया ने कंगारू टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देकर इतिहास रचा था । ऐसे में इस बार भी भारतीय टीम की निगाहें अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने पर होंगी।पर देखने वाली बात यह भी रहती है कि विराट कोहली के अलावा वह क्या कुछ कमाल कर पाती है।AUS VS IND: कप्तान  के रूप में Virat Kohli की भरपाई कर पाएंगे Ajinkya Rahane,जानें कंगारू दिग्गज की राय

Share this story