Samachar Nama
×

AUS VS IND: Aaron Finchने बताया, कौन हो सकता है धवन का जोड़ीदार

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है । मौजूद कंगारू दौरे पर रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं है । ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि भारतीय टीम शिखर धवन के साथ किसे बतौर ओपनर उतारेगी। AUS vs IND: वनडे सीरीज से पहले 63 सेकंड होंगे महत्वपूर्ण, दोनों
AUS VS IND: Aaron Finchने बताया,  कौन हो सकता है धवन का जोड़ीदार

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है । मौजूद कंगारू दौरे पर रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं है । ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि भारतीय टीम शिखर धवन के साथ किसे बतौर ओपनर उतारेगी।

AUS vs IND: वनडे सीरीज से पहले 63 सेकंड होंगे महत्‍वपूर्ण, दोनों टीमों के खिलाड़ी करेंगे ऐसा कुछ

AUS VS IND: Aaron Finchने बताया,  कौन हो सकता है धवन का जोड़ीदार

इसको लेकर हाल ही में कंगारू कप्तान एरोन फिंच ने भी बड़ी बात कही है। एरोन फिंच ने बताया है कि वनडे सीरीज में शिखर धवन का जोड़ीदार कौन हो सकता है। एरोन फिंच की माने तो शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल ओपनर हो सकते हैं। फिंच ने मयंक अग्रवाल को एक दमदार बल्लेबाज बताया है। उन्होने कहा कि , वह (मयंक अग्रवाल ) यकीनन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह उनमें से हैं जिनको हमारे खिलाफ पिछले समय में बहुत सफलता भी मिली है।

Aus vs Ind, ODI Series: टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार

AUS VS IND: Aaron Finchने बताया,  कौन हो सकता है धवन का जोड़ीदार उन्होंने साथ ही कहा कि रोहित की इंजरी दुर्भाग्यपूर्ण है । भारत हमेशा अपने बेस्ट खिलाड़ियों को खिलाना चाहते हैं,जो भी उनकी जगह लेगा, शायद मयंक , वह भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आपको भले ही बहुत सारा अनुभव ना मिले , लेकिन उनकी जगह आप एक क्वॉलिटी खिलाड़ी लेकर आ रहे हैं।

AUS vs IND: कंगारुओं के खिलाफ जीत हो जाएगी पक्की,बस टीम इंडिया कर ले ये तीन काम

AUS VS IND: Aaron Finchने बताया,  कौन हो सकता है धवन का जोड़ीदार एरोन फिंच की माने तो शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल को ओपनिंग करना चाहिए। ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि विराट कोहली इस बारे में क्या फैसला लेते हैं । दरअसल टीम इंडिया के पास मयंक अग्रवाल के अलावा केएल राहुल भी एक ओपनिंग का विकल्प हैं जो धवन के साथ सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वनडे सीरीज का आगाज 27 नवंबर से होने जा रहा है और सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को सिडनी में खेला जाएगा।AUS VS IND: Aaron Finchने बताया,  कौन हो सकता है धवन का जोड़ीदार

Share this story