AUS VS IND: भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया में हुआ बदलाव, ये खिलाड़ी जुड़ा टीम के साथ
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से खेली जाएगी। सीरीज से पहले कंगारू टीम में एक अहम बदलाव किया गया है।कंगारू टीम को अपने दल में बदलाव करना पड़ा है क्योंकि डेविड वॉर्नर के बाद विल पुकोव्सकी भी पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
इस बड़ी वजह से Birthday नहीं मनाएंगे Yuvraj Singh, ट्वीट कर खुद दी जानकारी
कंगारू बोर्ड ने बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को अपनी टीम में चुना है जो पहले टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। बता दें कि हाल ही में मार्कस ने इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी।यही नहीं मार्कस हैरिस ने इस समर में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 239 रनों की अहम पारी शेफल्डी शील्ड में खेली थी।
Aus vs Ind: Rohit Sharma को लेकर इस वजह से BCCI अधिकारी कर रहे हैं माथापच्ची
वैसे अनकैप्ड खिलाड़ी पुकोवस्की डेविड वॉर्नर की जगह पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते थे लेकिन वे कनक्शन से अभी उबर रहे हैं ।वहीं कैमरोन ग्रीन भी फील्डिंग के दौरान कनक्शन का शिकार हुए थे और वे दूसरे अभ्यास मैच से बाहर हैं। वैसे मुकाबले से पहले कंगारू कप्तान टिम पेन के सामने बड़ी चुनौती यह भी ख़ड़ी है कि वह पहले टेस्ट मैच में किसे उतारेंगे।
AUS VS IND: अनिल कुंबले ने टीम इंडिया को चेताया, Test सीरीज के आगाज से पहले दिया बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला ही मैच डे- नाइट टेस्ट मैच के रूप में एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम की निगाहें सीरीज में जीत के साथ अजेय बढ़त बनाने पर होंगी।माना जा रहा है कि इस बार भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के सामने जीत के लिए चुनौती भी कायम है।

