AUS vs IND:ब्रिस्बेन में खेला जाएगा चौथा टेस्ट ,ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद सीरीज रोमांचक हो गई है। बता दें कि ब्रिस्बेन में होने वाली चौथे टेस्ट मैच के बाद ही यह फैसला होगा कि सीरीज कौन सी टीम के नाम होने वाली है । हालांकि चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां हैं।
दरअसल भारतीय टीम लगातार खिलाड़ियों की चोटों का सामना कर रही है। सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट मैच के तहत ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी चोटिल हुए। ऐसे में बड़ा सवाल है कि भारतीय टीम की चौथे टेस्ट मैच के तहत प्लेइंग इलेवन कैसी होगी,इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन के लिए बात की जाए तो टीम में दो अहम बदलाव हो सकते हैं।
AUS VS IND:पुजारा और पंत की जोड़ी ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया 72 साल पुराना रिकॉर्ड
टीम इंडिया चोटिल जडेजा की जगह कुलदीप यादव और हनुमा विहारी की जगह मयंक अग्रवाल को उतर सकते हैं। चोट तो ऋषभ पंत को भी लगी थी लेकिन सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी के तहत उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
AUS VS IND: जानिए क्यों सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया पर मंडराया हार का संकट
ऋषभ पंत ने 97 रनों की पारी खेली थी और यही वजह है कि चौथे टेस्ट मैच के तहत भी खेल सकते हैं।इसके अलावा भारतीय टीम और कुछ बदलाव करेगी, इस बात की संभावना बेहद कम नजर आती हैं। बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया की निगाहें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत संभावित प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (c), मयंक अग्रवाल , ऋषभ पंत (wk), कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी

