AUS vs IND, 1st Test:जानिए आखिर क्यों R Ashwin को आई अपने डेब्यू टेस्ट मैच की याद, कही ये बात
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बता दें कि टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 244 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।
AUS VS IND: एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में फिर फ्लॉप हुए Prithvi Shaw, अब टीम से बाहर होना तय
कंगारू टीम टिम पेन के 73 रनों की मदद सिर्फ 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए घातक गेंदबाजी आर अश्विन ने की जिन्होंने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। आर अश्विन ने दूसरे दिन 18 ओवर की गेंदबाजी में 55 रन देकर 4 विकेट लिए। अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर आर अश्विन काफी खुश नजर आए।
AUS vs IND: सुपरमैन बन Virat Kohli ने लपका शानदार कैच, देखें वीडियो
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर अश्विन ने कहा, मैं काफी खुश हूं कि हम टेस्ट क्रिकेट वापस खेल रहे हैं। काफी लंबा समय हो गया था और आसपास की घटनाओं को देखते हुए मैंने सोचा नहीं था कि हम टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे। काफी अच्छा लगा वहां जाकर और खेलकर। आर अश्विन ने साथ ही कहा , मुझे ऐसा लगा कि मैं दोबारा से अपना डेब्यू कर रहा हूं।ऐसे में मैंने अपनी गेंदबाजी को बहुत एंजॉय किया ।
AUS vs IND: एडिलेड टेस्ट में अश्विन ने किया बड़ा कमाल, इस दिग्गज को पछाड़ा
आर अश्विन ने यह भी बताया कि उनकी टीम के लिए स्टीव स्मिथ का विकेट बड़ा था। जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं तो उनका विकेट बहुत जरूरी था और मैंने एंजॉय भी किया। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे -नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन गुलाबी गेंद से कमाल करने में कामयाब रहे हैं। भारतीय टीम ने गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर मैच में वापसी की है ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि जीत उसके पक्ष में जाती है या नहीं।

