Aus A vs Ind, 2nd Practice Match: खतरनाक गेंद पर बोल्ड हुए Prithvi shaw, वीडियो में देखें कैसे हुए आउट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ए और भारत के बीच दूसरा अभ्यास मैच में सिडनी में खेला जा रहा है। बता दें कि डे नाइट टेस्ट मैच की तैयारी के लिए अभ्यास मुकाबला पिंक बॉल से ही खेला जा रहा है।मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
AUS VS IND : सीरीज के आगाज से पहले Pat Cummins ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, जानिए क्या कुछ कहा
पहले खेलते हुए भारत 194 रनों पर जाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम की पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने की थी, जो ज्यादा सफल नहीं हो सकी । पृथ्वी शॉ ने मैच में 29 गेंदों 40 रनों की पारी खेली, वहीं मयंक अग्रवाल 2 रन ही बना सके। पृथ्वी शॉ ने खतरनाक गेंद पर बोल्ड होकर अपना विकेट गंवाया ।
Australia A vs India:कंगारुओं के आगे टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, इतने रनों पर हुई ढेर
बता दें कि विल सदरलैंड की गेंद पर शॉ पढ़ने में पूरी तरह फेल हुए और अपना विकेट गंवा बैठे। पृथ्वी शॉ गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलना चाहते थे, पूरी तरह से चूके और क्लीन बोल्ड होकर अपना विकेट गंवा बैठे। वैसे पृथ्वी शॉ से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह अपनी इस पारी बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।
AUS VS IND:एडिलेड के मैदान पर Virat Kohli का है जलवा, आंकडे़ दे रहे हैं गवाही
पृथ्वी शॉ के अलावा भारत के लिए बुमराह ने 55 और शुभमन गिल ने भी 43 रनों की पारी का योगदान दिया। बता दें कि टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले पृथ्वी शॉ ने तो ओपनिंग विभाग में लय हासिल की है लेकिन मयंक अग्रवाल (2) के फ्लॉप होने से टीम इंडिया की टेंशन बढ़नी स्वभाविक है। भारतीय टीम को अपने ओपनिंग विभाग दुरुस्त करना होगा क्योंकि पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी फिट नहीं बैठ रहा है। 
Sutherland's seamed this in a mile to knock over Prithvi Shaw
#AUSAvIND pic.twitter.com/irHuphiLwq
— Ricky Mangidis (@rickm18) December 11, 2020

