न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से पांच विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण यह मैच प्रति पारी 16 ओवर का कर दिया गया। वेस्टइंडीज ने सात विकेट खोकर 180 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम को लागू करने के बाद न्यूजीलैंड को 16 ओवरों में 176 रनों का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम ने 15.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
जिम्मी नीशम ने 24 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मिशेल सैंटनर ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया। पदार्पण मैच खेल रहे डेवन कॉन्वे ने 41 रनों की पारी खेली।
इससे पहले, विंडीज के लिए कप्तान केरन पोलार्ड ने नाबाद 75 रनों की पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर दिया। पोलार्ड इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो अपनी टीम के लिए अर्धशतक जमा सके। उनकी टीम के कुल चार खिलाड़ी ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके।
पोलार्ड के बाद सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर 34 रन बना पाए। फाबियान एलेन ने 30 और ब्रेंडन किंग ने 13 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन ने चार ओवरों में 21 रन देकर पांच विकेट लिए। कप्तान टिम साउदी ने दो सफलताएं हासिल की।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस