Samachar Nama
×

खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

हाल ही में भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर संगीतकार खय्याम ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली। महान संगीतकारों में शुमार मोहम्मद जहूर खय्याम का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई। दरअसल सीने के संक्रमण और निमोनिया की दिक्कत के बाद उन्हें 28 जुलाई को मुंबई के सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वही अब ऐसे में मंगलवार यानी 20 अगस्त को मुंबई के दक्षिण पार्क, जुहू के जेवीपीडी सर्कल में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।इस दौरान हर किसी ने खय्याम के निधन की खबर सुन दुख जताया और सोशल मीडिया के जरिए श्रद्दांजली दी।
खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

भारतीय सिनेमा जगत के महान संगीतकारों में शुमार मोहम्मद जहूर खय्याम का बीती रात मुंबई में निधन हो गया। कभी कभी’, ‘उमराव जान’, ‘नूरी’, ‘रजिया सुल्तान’, ‘बाजार’ जैसी मशहूर और म्यूजिकल हिट फिल्मों में म्यूजिक देने वाले खय्याम के निधन से बॉलिवुड के संगीत जगत के लोग काफी दुखी हैं और उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि दी है। खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

92 साल की उम्र आखिरी सांसे लेने वाले खय्याम का निधन दिल का दौरा पड़ने से कल देर रात हुआ।जिसकी खबर सुन एक बार फिर बॉलीवुड गमगीन हो गया।दरअसल सीने के संक्रमण और निमोनिया की दिक्कत के बाद उन्हें 28 जुलाई को मुंबई के सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वही अब ऐसे में मंगलवार यानी 20 अगस्त को मुंबई के दक्षिण पार्क, जुहू के जेवीपीडी सर्कल में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

खय्याम के निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड ने उन्हें श्रद्दांजली देनी शुरु कर दिया इस दौरन फिल्ममेकर करण जौहर ने खय्याम साहब को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले खय्याम साहब।आपका म्यूजिक हमेशा जिंदा रहेगा।’वही बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट ने खय्याम के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ‘लेजेंड खय्याम साबह का शाम 9 बजकर 28 मिनट पर निधन हो गया।म्यूजिक और फिल्मी दुनिया के लिए ये एक बड़ा नुकसान. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे।’खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

इस दौरान सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा, ‘आपका लेजेंडरी म्यूजिक हमेशा जिंदा रहेगा. आपकी आत्मा को शांति मिले ख्य्याम साहब।इसके अलावा सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने लिखा, ‘ऐसा महसूस हुआ कि म्यूजिक का एक बड़ा नुकसान हुआ है. जब भी हम मिले आपके म्यूजिक और आपके कोमल बर्ताव के लिए शुक्रिया। काश मैं आपसे और ज्यादा मिल पाता। लेकिन मुझे खुशी है कि मैं आपसे मिलकर आपका शुक्रिया कर पाया हूं।”खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

भारतीय सिनेमा जगत की सुरीली लता मंगेशकर का भी ये खबर सुनकर बुरा हाल हुआ और उन्होनें अपने ट्वीट में लिखा, ‘महान संगीतकार और बहुत नेकदिल इंसान खय्याम साहब आज हमारे बीच नहीं रहे। ये सुनकर मुझे इतना दुख हुआ है जो मैं बयां नहीं कर सकती। खय्याम साहब के साथ संगीत के एक युग का अंत हुआ है। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।’खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

ऐसे में वरुण ग्रोवर ने लिखा- ‘अलविदा खय्याम साहब. आपके संगीत ने बाकी सबसे शानदार संगीत की तरह हमारी मदद की है, उस कायनात को समझाने में जिसे बयां नहीं किया जा सकता. शुक्रिया’।खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

वही सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन ने कहा, ‘खय्याम साहब का भारतीय सिनेमा को दिया योगदान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उनकी ‘कभी कभी’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों के गाने तब तक धरती पर मौजूद रहेंगे जब तक इंसान हैं, यह अलग बात है कि खय्याम साहब खुद ही इस धरती पर अब मौजूद नहीं हैं। उनका संगीत हमेशा मौजूद रहेगा और हमें शांति, खुशी और जिंदगी के मायने सिखाता रहेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

वही गायक हरिहरन ने कहा, ‘खय्याम साहब अपने दौर के आखिरी संगीतकार थे। उन्होंने अद्भुत संगीत दिया था जो अमर रहेगा। वह जीनियस थे। हम उन्हें बहुत याद करेंगे खय्याम साहब।’ गीतकार इरशाद कामिल ने कहा, ‘कुछ लोगों के आगे मौत भी हार जाती है क्योंकि उन्होंने जीवन से बढ़कर काम किए होते हैं। खय्याम साहब कुछ ऐसे लोगों में शामिल हैं जिन्होंने अपने काम से एक स्तर बनाया है जिसे हम सभी को फॉलो करना है।’ खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

इस दौरान सिगंर सोना महापात्रा ने खय्याम को याद करते हुए कहा, ‘मेरे पिता खय्याम साहब के बहुत बड़े फैन थे और मुझे याद है कि जब मैं छोटी थी तो हमारे घर में उनके गाने चलते रहते थे। मैंने नौ साल की उम्र में उनके म्यूजिक से सीखा और कॉम्पिटीशन जीता। मुझे रजिया सुल्तान के गाने बेहद पसंद थे और पिछले साल खजाना गजल फेस्टिवल में मैंने ‘ऐ दिले नादान’ गाकर उन्हें सम्मान दिया था। इसके अलावा मुझे ‘कभी कभी’ का गाना ‘तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती’ भी बहुत पसंद है। हमारे देश के ऐतिहासिक खजाने में खय्याम साहब का म्यूजिक हमेशा मौजूद रहेगा। मुझे उम्मीद है कि इस लेजेंड के काम को ठीक तरह से सहेजा जाएगा।’ खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

वही सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘एक म्यूजिक लेजेंड, मृदुभाषी आत्मा जिन्होंने मेरी कई फिल्मों को और मेरे लिए कुछ खास फिल्मों में म्यूजिक दिया। खय्याम साहब ने हमारे लिए यादगार म्यूजिक तैयार किया….श्रद्धांजलि।’खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

 

हाल ही में भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर संगीतकार खय्याम ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली। महान संगीतकारों में शुमार मोहम्मद जहूर खय्याम का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई। दरअसल सीने के संक्रमण और निमोनिया की दिक्कत के बाद उन्हें 28 जुलाई को मुंबई के सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वही अब ऐसे में मंगलवार यानी 20 अगस्त को मुंबई के दक्षिण पार्क, जुहू के जेवीपीडी सर्कल में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।इस दौरान हर किसी ने खय्याम के निधन की खबर सुन दुख जताया और सोशल मीडिया के जरिए श्रद्दांजली दी। खय्याम के निधन से शोक में बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्दांजली

Share this story