Samachar Nama
×

पहली नज़र में प्यार नहीं बल्कि आर्कषण होता है

जयपुर। प्यार सबको अपनी जिंदगी में एक बार तो होता ही है भले वो किसी से भी हो। कई लोगों को आपने कहते हुए सुना होगा कि उनको पहली ही नजर में प्यार होगया था लेकिन आपने कभी आपने सोचा है कि क्या वाकई में पहली ही नजर में किसी को प्यार हो जाता है।
पहली नज़र में प्यार नहीं बल्कि आर्कषण होता है

जयपुर। प्यार सबको अपनी जिंदगी में एक बार तो होता ही है भले वो किसी से भी हो। कई लोगों को आपने कहते हुए सुना होगा कि उनको पहली ही नजर में प्यार होगया था लेकिन आपने कभी आपने सोचा है कि  क्या वाकई में पहली ही नजर में किसी को प्यार हो जाता है। क्या आप बता सकते हो कि यह मुमकिन है कि आपने पहली दफा किसी को देखा और आपको उससे प्यार हो गया। आपको बता दे कि इस विषय पर पहले भी बहुत बहस हो चुकी है, कि क्या लव एट फर्स्ट साइट वाकई में होता है, या नहीं।पहली नज़र में प्यार नहीं बल्कि आर्कषण होता है

आपको जानकारी दे दे कि कला और साहित्य प्रेमी चाहे कुछ भी कहे मगर विज्ञान के अनुसार यह कोरी कल्पना है, इनके अनुसार ऐसा वास्तव में संभव नहीं है। जानकारी दे दे कि यह शोध पर्सनल रिलेशनशिप्स नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह मात्र शारीरिक आकर्षण के कारण होता है। यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रोनिजन, नीदरलैंड के द्वारा ये शोध किया गया है। इसके ज्ञात होता है कि पहली नज़र का प्यार असल में सम्मोहन का ही एक दूसरा रूप है, जिसे इंसान ने काल्पनिक तौर पर सच मान लिया है।पहली नज़र में प्यार नहीं बल्कि आर्कषण होता है

किसी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उसे प्यार का नाम दे देना किसी भी मायनों में सही नहीं है। वैज्ञानिक कहते है कि कई बार यह आकर्षण इतना पावरफुल होता है कि हमें यह मालूम ही नहीं चलता है कि वो इश्क़ है या सिर्फ कशिश है तो लोगो इसके अंदर बहुत ही कनफ्यूज़ रहते हैं। कई लोगों का इस विषय पर मानना है कि दिल से निकले जज़्बातों को दिमाग के तराजू पर नहीं तोला जा सकता है। ऐसी करना एक प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने जैसा है, जो कि सबसे पहले हमें प्रेम की परिभाषा सिखाती है।      पहली नज़र में प्यार नहीं बल्कि आर्कषण होता है

Share this story