Samachar Nama
×

असुस ज़ेन्फोने M2 और M2 प्रो हुआ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च

जयपुर। 11 दिसंबर को असुस अपने 2 नए स्मार्टफ़ोन ज़ेन्फोन मैक्स M2 और M2 प्रो भारत में लॉन्च करने वाला हैं लेकिन यह दोनों स्मार्टफ़ोन्स कंपनी ने रूस में लॉन्च करदिया हैं। आईये जानते हैं क्या हैं असुस के इन दोनों फ़ोन्स में खास। सबसे पहले बात करते हैं ज़ेन्फोन मैक्स M2 की इस फ़ोन
असुस ज़ेन्फोने M2 और M2 प्रो हुआ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च

जयपुर। 11 दिसंबर को असुस अपने 2 नए स्मार्टफ़ोन ज़ेन्फोन मैक्स M2 और M2 प्रो भारत में लॉन्च करने वाला हैं लेकिन यह दोनों स्मार्टफ़ोन्स कंपनी ने रूस में लॉन्च करदिया हैं। आईये जानते हैं क्या हैं असुस के इन दोनों फ़ोन्स में खास।

सबसे पहले बात करते हैं ज़ेन्फोन मैक्स M2 की इस फ़ोन में आपको 6.3 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता हैं 3 जीबी RAM और 32 जीबी स्टोरेज के साथ। कैमरा के हिसाब से इस फ़ोन में 8+2 मेगापिक्सेल का बैक कैमरा दिया गया हैं और 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।

इस फ़ोन को पॉवर करता हैं स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और उसी के साथ इस फ़ोन में 4000 mAH की बड़ी बैटरी दी गयी हैं। इस फ़ोन की बॉडी मेटल की बनी हुई हैं जो इस फ़ोन को सॉलिड फील देती हैं. इस फ़ोन में 3 स्लॉट दिए गए हैं 2 सिम के लिए और एक माइक्रो SD कार्ड के लिए जो की काफी अच्छी बात हैं।

असुस ज़ेन्फोने M2 और M2 प्रो हुआ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च

अब बात करते हैं असुस ज़ेन्फोन मैक्स M2 प्रो के बारे में। ज़ेन्फोन M2 प्रो की बॉडी और साइज़ एकदम M2 जैसी हैं लेकिन यह फ़ोन उस से काफी ताकतवर हैं इसी वजह से यह प्रो मॉडल बोला जाता हैं। इस फ़ोन में आपको 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन मिलती हैं नौच के साथ।

असुस ज़ेन्फोने M2 और M2 प्रो हुआ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च

इसके अलावा इस फ़ोन के बैक में 12+5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया हैं और इस फ़ोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं। इसके अलावा इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया हैं। इस फ़ोन में कम से कम 4 जीबी RAM के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी हैं और इस से ज्यादा वाले मॉडल की जानकारी 11 दिसंबर को मिलेगी जब यह स्मार्टफ़ोन लॉन्च होगा भारत हैं।

Share this story