Samachar Nama
×

घर की गृहणी तनाव से अपने को दूर रखने के लिए अपनाएं इस उपाय को

जयपुर। आज कल महिलाएं एक साथ कई सारी जिम्मेदारी निभाती हैं, जिसके कारण कई बार वे अपने पर ध्यान नहीं दे पाती। ऐसे में कई महिलाएं तो घर के साथ साथ ऑफिस की जिम्मेदारी भी उठा रही है, जिसके कारण उनका सारा दिन दौड़ भाग में जाता है। ऐसे में कई बार अपने रुटिन में
घर की गृहणी तनाव से अपने को दूर रखने के लिए अपनाएं इस उपाय को

जयपुर। आज कल महिलाएं एक साथ कई सारी जिम्मेदारी निभाती हैं, जिसके कारण कई बार वे अपने पर ध्यान नहीं दे पाती। ऐसे में कई महिलाएं तो घर के साथ साथ ऑफिस की जिम्मेदारी भी उठा रही है, जिसके कारण उनका सारा दिन दौड़ भाग में जाता है। ऐसे में कई बार अपने रुटिन में सुबह जल्दी उठऩे से लेकर रात को देर से सोने तक कुछ ना कुछ काम करते रहना शामिल हो जाता हैं।

घर की गृहणी तनाव से अपने को दूर रखने के लिए अपनाएं इस उपाय को

सारा दिन इधर से उधर के काम के कारण कई बार महिलाएं अपने पर ध्यान नहीं दे पाती। जिसके कारण कई बार में टेंशन में आने लगती है। इन सब के कई सारे कारण हो सकते हैं लेकिन एक कारण कुंड़ली में चन्द्रमा के कमजोर होने के साथ ही मंगल और बृहस्पति भी इसका कारण होता है। ऐसे में हम इस लेख में कुछ उपाय बता रहे हैं जिन्हें  आजमाएं से परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

घर की गृहणी तनाव से अपने को दूर रखने के लिए अपनाएं इस उपाय को

स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी
अगर घर की महीला को अक्सर स्वास्थ्य से संबंधित कुछ ना कुछ परेशानी रहती है तो किसी शुभ सोमवार के दिन भगवान शिव को अपनी उम्र के जितने बताशे चढ़ाएं व चांदी की बनी कोई वस्तु चढ़ा कर हमेशा अपने पास रखें। जिससे स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी का निवारण होता है।

घर की गृहणी तनाव से अपने को दूर रखने के लिए अपनाएं इस उपाय को

वैवाहिक जीवन से तनाव कम करने से लिये
अगर किसी दाम्पत्य जीवन में परेशानी आ रही है तो इसके लिए बुधवार के दिन देवी के मंदिर में सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें इसमें इत्र देवी को जरुर अर्पित करें। देवी को अर्पित सामान में से इत्र को अपने पास रख लें इसका रोज रोज इस्तेमाल करें ऐसा करने से रिश्तों में आई दूरियां कम होती है।

घर की गृहणी तनाव से अपने को दूर रखने के लिए अपनाएं इस उपाय को

 

 

Share this story