Samachar Nama
×

घर के झगडे से परेशान है तो अपनाएं इन सरल उपायों को

जयपुर ।एक परिवार में रहते हुए कई बार आपसी मतभेद होते हैं। ऐसे में अगर घर में झगडें बड जाते हैं तो परिवार में अशांति का माहौल बनने लगता है। परिवार के सभी सदस्य अगर आपस में मिल जुल कर रहते है तो घर की एकता बनी रहती है। घर में कोई बाहरी व्यक्ति का
घर के झगडे से परेशान है तो अपनाएं इन सरल उपायों को

जयपुर ।एक परिवार में रहते हुए कई बार आपसी मतभेद होते हैं। ऐसे में अगर घर में झगडें बड जाते हैं तो परिवार में अशांति का माहौल बनने लगता है। परिवार के सभी सदस्य अगर आपस में मिल जुल कर रहते है तो घर की एकता बनी रहती है। घर में कोई बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होता। परिवार के सदस्यों में प्रेम व आपसी विश्वास बना रहता है। वैसे एक घर में रहने पर सदस्यों के आपसी विचार अलग अलग होते हैं जिसके कारण कभी कभी घर में मतभेद हो जाता है। लेकिन ये मतभेद बढ जाए तो घर में रहने में परेशानी आती है। आज इस लेख में हम रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कुछ ज्योतिषिय आसान उपाय बता रहें हैं जिसको आजमाने से घर में प्रेम बना रहता है।

घर के झगडे से परेशान है तो अपनाएं इन सरल उपायों को

  • पति-पत्नी सोते समय तकिए के नीचे कपूर की टिकिया को रखने से घर की परेशानी दूर होती है व रिश्ते में प्रेम बना रहता है।
  • पर्स में एक चांदी का चौकोर टुकड़ा रखने से मन में शांति बनी रहती है जिससे घर को कलेश दूर होता है।

घर के झगडे से परेशान है तो अपनाएं इन सरल उपायों को

  • घर से कलेश व परेशानी को दूर रखने के लिए घर के मंदिर में चावल की ढेरी में चांदी का छोटा सा हाथी रखें जिससे घर में शांति बनी रहती है।
  • घर में राधाकृष्ण की ऐसी मूर्ती रखें जिसके पीछे गाय भी हो ऐसी मूर्ति रखें। जिससे घर में सुख शांति बनी रहती है।
  • घर के मंदिर में बांसुरी रखने के साथ ही मंदिर में  मोर पंख रखें जिससे घर मेंं प्यार के साथ साथ शांति बनी रहेगी।

घर के झगडे से परेशान है तो अपनाएं इन सरल उपायों को

  • मंदिर में सुबह शाम दीपक जलाते समय उसके तेल में 4 लौंग डालें इसके साथ घी का दीपक जलाएं व घर में कपूर और अष्टगंध को भी जलाएं ऐसा करने से घर मे ंसकारात्मक उर्जा फैलती है।

Share this story