Samachar Nama
×

क्या एशिया कप में विराट की जगह नंबर तीन पर इस बल्लेबाज को मौका देंगे रोहित शर्मा ?

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क) विराट की अनुपस्थिति में एशिया कप खिताब को बचाना भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती है । बता दें की एशिया कप आगाज 15 सितंबर से होने जा रहा है। जहां छह टीमों आपस में खिताब भिड़त करेंगी । गौरतलब है कि विराट कोहली को एशिया कप से आराम दिया है इसलिए
क्या एशिया कप में विराट की जगह नंबर तीन पर इस बल्लेबाज को मौका देंगे रोहित शर्मा ?

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क) विराट की अनुपस्थिति में एशिया कप खिताब को बचाना भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती है । बता दें की एशिया कप आगाज 15 सितंबर से होने जा रहा है। जहां छह टीमों आपस में खिताब भिड़त करेंगी । गौरतलब है कि विराट कोहली को एशिया कप से आराम दिया है इसलिए इस टूर्नामेंट में भारत की कमान रोहित के हाथों में होगी ।क्या एशिया कप में विराट की जगह नंबर तीन पर इस बल्लेबाज को मौका देंगे रोहित शर्मा ?

माना जा रहा है कि विराट के ना खेलने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी कमजोर हो सकती है । वैसे विराट की जगह कौन से बल्लेबाज को नंबर तीन पर उतारा जाएगा यह सवाल भी सबके ज़ेहन में बना हु है । गौर किया जाए तो मौजूदा खिलाड़ियों में इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज मनीष पांडे ही नजर आते हैं।

क्या एशिया कप में विराट की जगह नंबर तीन पर इस बल्लेबाज को मौका देंगे रोहित शर्मा ?

मनीष पांडे इस वक्त अच्छे फॉर्म में भी हैं साथ ही उन्होंने इंडिया बी के लिए लिस्ट ए के मैचों की आखिरी पांच पारियों 300 से ज्यादा रन बनाए हैं । उन्होंने ये रन ऑस्ट्रेलिया ए, दक्षिण अफ्रीका ए और इंडिया के खिलाफ बनाए थे।इस दौरान उन्होंने एक बार भी अपना विकेट नहीं गंवाया ।

क्या एशिया कप में विराट की जगह नंबर तीन पर इस बल्लेबाज को मौका देंगे रोहित शर्मा ?

गौरतलब है कि एशिया कप में निगाहें महेंद्र सिंह धोनी पर भी टिकी होंगी। आपको याद होगा कि धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान काफी धीमी बल्लेबाजी की थी और इसके लिए उनकी जमकर आलोचना की भी हुई थी। माना जा रहा है कि धोनी को नंबर पर चार पर खिलाया जाना चाहिए ।

क्या एशिया कप में विराट की जगह नंबर तीन पर इस बल्लेबाज को मौका देंगे रोहित शर्मा ?

धोनी अगर नंबर पर चार पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो टीम में फिनिशर की भूमिका केदार जाधव और हार्दिक पांड्या को निभानी पड़ेगी। हालांकि अगर धोनी अपने क्रम में कुछ रन बना लेते हैं तो भारत के लिए यह भी अच्छा संकेत होगा । वैसे बल्लेबाजी से ज्यादा धोनी अपने कप्तानी के अनुभव से रोहित की मदद कर सकते हैं इसमें कोई दो राय नहीं हैं । हमने देखा है कि धोनी को डीआरएस लेने की क्षमता बेहद लाजवाब है।

क्या एशिया कप में विराट की जगह नंबर तीन पर इस बल्लेबाज को मौका देंगे रोहित शर्मा ?

Share this story