Samachar Nama
×

एशिया कप 2018 में ये सलामी जोड़ियां मचा सकती है कोहराम, नंबर 1 सबसे खतरनाक

जयपुर.आईसीसी ने एशिया के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह कप 15 सितंबर से शुरू होगा। 15 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच से इस कप का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही भारत का पहला मैच 18 सितंबर को क्वालाफाई करने वाली टीम के साथ होगा और 19 सितंबर को भारत का
एशिया कप 2018 में ये सलामी जोड़ियां मचा सकती है कोहराम, नंबर 1 सबसे खतरनाक

जयपुर.आईसीसी ने एशिया के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह कप 15 सितंबर से शुरू होगा। 15 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच से इस कप का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही भारत का पहला मैच 18 सितंबर को क्वालाफाई करने वाली टीम के साथ होगा और 19 सितंबर को भारत का मैच पाक के साथ होगा। एशिया कप की प्रमुख दावेदार भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें है।

एशिया कप 2018 में ये सलामी जोड़ियां मचा सकती है कोहराम, नंबर 1 सबसे खतरनाक

गौरतलब है कि इस बार एशिया कप की आयोजन दुबई में किया जा रहा है। इस कप में छह टीमें हिस्सा लेगी। पहली बार इस कप का अफगानिस्तान हिस्सा बन रहा है। अफगानिस्तान को भी इस कप का दावेदार माना जा रहा है। क्योंकि अफगान के पास कई ऐसे खिलाडी है। जो बडी टीमों को चुनौती दे सकते है। आइए इस खबर में जानते है कि वह कौन सी सलामी जोडी है जो तहलका मचा सकती हेै।

एशिया कप 2018 में ये सलामी जोड़ियां मचा सकती है कोहराम, नंबर 1 सबसे खतरनाक

1.भारत
हिटमैन रोहित शर्मा और शिखर धवन भारतीय टीम को तेज शुरुआत देते हैं। दोनों ही धाकड़ बल्लेबाज टी-20 और वनडे के खतरनाक खिलाड़ी है। वनडे में 3 बार दोहरा शतक लगाने वाले रोहित एशिया कप में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इस जोडी ने कई बार भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दी है। इसके साथ ही इस समय रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में है।

एशिया कप 2018 में ये सलामी जोड़ियां मचा सकती है कोहराम, नंबर 1 सबसे खतरनाक

2.पाकिस्तान
पाकिस्तान को फखर जमान और इमाम उल हक के रूप में दो युवा सलामी बल्लेबाज मिल गए हैं। दोनों ही बल्लेबाज पारी की शुरुआत संभलकर करते हैं और टीम को ठोस शुरुआत देते हैं। हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ने सबसे बडी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में ये दोे खिलाडी विपक्षी टीम के लिए खतरा हो सकते हैं।

एशिया कप 2018 में ये सलामी जोड़ियां मचा सकती है कोहराम, नंबर 1 सबसे खतरनाक

3. बांग्लादेश

एशिया कप में भी सभी की नजरें बांग्लादेश टीम पर रहेगी। बांग्लादेश के नियमित सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं और तेज खेलना पसंद करते हैं। तमीम के साथ पारी की शुरुआत जहुरुल इस्लाम या फिर अन्य बल्लेबाज भी करते हैं।

Share this story