Samachar Nama
×

एशिया कप: 05:00 बजे बांग्लादेश-श्रीलंका होंगे आमने सामने, इन 9 चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

जयपुर. एशिया कप शुरू होने में एक दिन का ही समय बाकि रह गया है। यह टूर्नामेंट 15 सितंबर से खेला जाना है। इस बार इस टूर्नामेंट में छह टीमें सदस्य है। इस टूर्नामेंट में भारत,पाकिस्तान और हांगकांग को ग्रुप ए में तथा श्रीलंका,अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में जगह दी गई है। गौरतलब
एशिया कप: 05:00 बजे बांग्लादेश-श्रीलंका होंगे आमने सामने, इन 9 चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

जयपुर. एशिया कप शुरू होने में ए​क दिन का ही समय बाकि रह गया है। यह टूर्नामेंट 15 सितंबर से खेला जाना है। इस बार इस टूर्नामेंट में छह टीमें सदस्य है। इस टूर्नामेंट में भारत,पाकिस्तान और हांगकांग को ग्रुप ए​ में तथा श्रीलंका,अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में जगह दी गई है।

एशिया कप: 05:00 बजे बांग्लादेश-श्रीलंका होंगे आमने सामने, इन 9 चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

गौरतलब है कि पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा। भारत में एशिया कप का लाइव प्रसारण करीब 9 चैनलों पर किया जाएगा। लेकिन भारत के मैचों का प्रसारण 10 चैनलों पर किया जाएगा।

एशिया कप: 05:00 बजे बांग्लादेश-श्रीलंका होंगे आमने सामने, इन 9 चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

छह टीमों के बीच होने वाले एशिया कप मैचों का लाइव प्रसारण कुल मिलाकर दुनियाभर के 10 अलग अलग चैनलों पर देखा जा सकेगा। इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट 1 HD का नाम सबसे आगे है। इसके बाद क्रमशः पीटीवी स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स, फॉक्स स्पोर्ट्स, स्काई स्पोर्ट्स, सुपर स्पोर्ट्स, चैनल 9, वतन टीवी HD, गाजी टीवी और DD स्पोर्ट्स का नाम शामिल है।

एशिया कप: 05:00 बजे बांग्लादेश-श्रीलंका होंगे आमने सामने, इन 9 चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए दुबई के लिए रवाना हो गई है। भारत का पहला मैच 18 सितंबर को खेला जाना है। यह मैच हांगकांग की टीम से होगा।

एशिया कप: 05:00 बजे बांग्लादेश-श्रीलंका होंगे आमने सामने, इन 9 चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

भारत का दूसरा मैच 19 सितंबर को खेला जाना है। यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है। यह मैच हाईवोल्टेज मैच होना है। इस मैच के उपर दुनियांभर की नजर है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चूका है। इस बार इस टूर्नामेंट से विराट कोहली को आराम दिया गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है। इसके साथ ही केदार जाघव और अंबाती रायडू की वापसी हो गई है।

Share this story