Samachar Nama
×

Asia cup 2018:पाकिस्तान ने जीता टॉस,पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

जयपुर. एशिया कप का हाईवोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच करीब एक साल बाद एकदिवसीय मैच हो रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने कल हांगकांग को 26 रनों से हराया था वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 8 विकेट
Asia cup 2018:पाकिस्तान ने जीता टॉस,पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

जयपुर. एशिया कप का हाईवोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच ​करीब एक साल बाद एकदिवसीय मैच हो रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने कल हांगकांग को 26 रनों से हराया था वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 8 विकेट से मात दी थी।पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया के सामने अब पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकने की चुनौती होगी।

Asia cup 2018:पाकिस्तान ने जीता टॉस,पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

गौरतलब है कि इस बार टीम इंडिया कोहली की अनुपस्थिति में खेल रही है। कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम की कमान दी गई है। हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम को कोहली की कमी ​खली थी। वहीं पाकिस्तान की टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Asia cup 2018:पाकिस्तान ने जीता टॉस,पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

एशिया कप का शेड्यूल जबसे जारी हुई है, दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को इस मैच का इंतजार तब से ही है। भारत पाकिस्तान के बीच पिछला मैच एक साल से भी ज्यादा समय पहले खेला गया था। तब चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी।

Asia cup 2018:पाकिस्तान ने जीता टॉस,पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
ind vs pak

हालांकि दोनों ही टीमों ने अपनी शुरूआत जीत के साथ की है। टीम इंडिया ने हांगकांग को 26 रन से हराया था। तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग को आठ विकेट से हराया था। इस टूर्नामेंट में भारत,पाकिस्तान और हांगकांग को एक साथ ग्रुप में रखा गया है।

 

Asia cup 2018:पाकिस्तान ने जीता टॉस,पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशी की खबर ये है कि शिखर धवन अपनी फॉर्म में आ गए है। धवन ने हांगकांग के खिलाफ अपने वनडे करियर का 14 वां शतक लगाया था। धवन ने 127 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ पाक के इमाम उल हक ने भी हांगकांग के खिलाफ 50 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

पाकिस्तानः फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, उस्मान खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली।

भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

Share this story